geetanjali-udaipurtimes

निःशुल्क सीएफएल के लिये उमड़े बीपीएल उपभोक्ता

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बिजली बचाओ अभियान के तहत चलाई जा रही ‘निःशुल्क सीएफएल वितरण योजना‘ में सभी बीपीएल उपभोक्तओं को दो निःशुल्क सीएफएल का वितरण किया जा रहा है।

 | 

निःशुल्क सीएफएल के लिये उमड़े बीपीएल उपभोक्ता

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बिजली बचाओ अभियान के तहत चलाई जा रही ‘निःशुल्क सीएफएल वितरण योजना‘ में सभी बीपीएल उपभोक्तओं को दो निःशुल्क सीएफएल का वितरण किया जा रहा है।

इसको लेकर सुबह से ही लाभार्थियों की शहर के विभिन्न विद्युत विभाग के कार्यालयों पर भीड लग रही। शहर के सात केन्द्रों पर इस योजना के तहत सीएफएल वितरण किये जा रहे है, जिनमे सवीना, हिरणमगरी सेक्टर 4, अशोकनगर, मादडी क्षेत्र प्रमुख हैं।

सरकार के द्वारा चलाई जा रही इस योजना में शहर के सवीना विद्युत निगम क्षेंत्र से 6264 उपभोक्ताओं को, मादडी क्षेत्र के 3824 उपभेक्ताओं को, हिरणमगरी सेक्टर चार के 2069 उपभोक्ताओं और अशोकनगर क्षेत्र के 1787 उपभोक्तओ को दिये जाने है।

इस दौरान लोगों के दस्तावेज पूर्ण न होने की बात पर भी उपभोक्ता कर्मचारियों से उलझते हुये दिखे। कई स्थानों पर वितरण योजना का लाभ लेने के लिये उपभोक्तओं को घंटो तक कडी मशक्कत करनी पडी, तो कहीं केन्द्र खाली पडे नजर आये। वितरण कार्यक्रम के दौरान कई उपभोक्ता बिना दस्तावेज के ही पहुँच गये, जिससे उन्हे खली हाथ पुनः लौटना पडा।

विभाग द्वारा वितरण योजना में मई माह का बिजली का बिल साथ लाना अनिवार्य है। आगामी दो दिनों तक शहरों के इन केन्द्रों पर सीएफएल वितरण किये जाएँगे। इसके बाद दूसरे चरण में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो को सीएफएल वितरित किये जाएँगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal