राज्य सरकार,यूनिसेफ व स्वयंसेवी संगठनों का मंथन
बाल अधिकारिता विभाग, यूनिसेफ के सहयोग से फोस्टर केयर इंडिया की ओर से परिवार आधारित देखभाल को ब$ढावा देने के लिए दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ उदयपुर स्थित 'क्यू होटल' में किया गया।
बाल अधिकारिता विभाग, यूनिसेफ के सहयोग से फोस्टर केयर इंडिया की ओर से परिवार आधारित देखभाल को बढावा देने के लिए दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ उदयपुर स्थित ‘क्यू होटल’ में किया गया। कार्यक्रम के प्रथम दिन सरकारी विभाग, स्वयंसेवी संगठनों द्वारा संभावित विकल्पों पर चर्चा की गई जिसमें गोद पथा, पालन- पोषण देखभाल, प्रायोजित देखभाल पर मंथन किया गया।
इस अवसर पर यूनिसेफ के राज्य प्रमुख श्री सेम्यूल ने कहा कि राज्य सरकार के पर्याप्त सहयोग से इस क्षेत्र में यूनिसेफ द्वारा बालिकाओं एवं जरूरतमंद बच्चों के सर्वागीण विकास के प्रयास रंग ला रहे है। वर्तमान में अन्तराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राज्य स्तर के सभी नियमों के आधार पर संभावित विकल्पों को बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण के लिए सबसे बेहतर विकल्प माना गया है।
संस्था के निदेशक इअन आनन्द ने बताया कि वर्तमान में विभिन्न सरकारी योजनाओं के अन्तर्गत संस्थागत देखभाल के विभिन्न विकल्प जैसे अनाथालय, सम्पेक्षण गृह, समूह गृह आदि अनाथ और परित्यक्त बच्चों के संरक्षण के लिए कार्य कर रही है। भारत में बाल संरक्षण के लिए राष्ट्रीय और राज्य अधिनियम में बच्चों के लिए चार कानूनी व्यवस्थाओं पालन- पोषण देखभाल, प्रायोजित देखभाल, दत्तक ग्रहण और संस्थानीकरण का जिक्र किया गया है।
उन्होंने राजस्थान सरकार द्वारा संचालित आपकी बेटी योजना, पालनहार योजना और मुख्यमंत्री हुनर विकास को बाल संरक्षण एवं सर्वांगीण विकास में सार्थक बताया। संस्था के राजेश शर्मा ने संस्था का परिचय देते हुए किये जा रहे बाल संरक्षण कार्यो की जानकारी दी। सम्मेलन में अन्तर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राज्य स्तर के विभिन्न एनजीओ एवं विषय विशेषज्ञों ने भाग लिया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal