Breaking - उदयपुर में नहीं लगेगा अभी लॉकडाउन

Breaking - उदयपुर में नहीं लगेगा अभी लॉकडाउन 

जिला कलेक्टर चेतन राम देवड़ा ने की स्थिति की समीक्षा 

 
Breaking - उदयपुर में नहीं लगेगा अभी लॉकडाउन
नहीं संभली स्थिति तो सम्भावना से नहीं किया इंकार  

राजस्थान में प्रदेश सरकार की नई गाइडलाइन के तहत सभी जिलों में ज़्यादा कोरोना संक्रमण वाले इलाको में कन्टेनमेंट जोन बनाए जा रहे है, उदयपुर कंटेनमेंट जोन तय करने और लॉकडाउन लगाने के लिए कलेक्टर चेतन देवड़ा ने बुधवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाई, जिनमे फिलहाल शहर के संक्रमण वाले क्षेत्रो में कन्टेनमेन्ट जोन की ज़रुरत नहीं समझी गई है।  इसके साथ ही अधिक संक्रमण वाले क्षेत्रो में फ़िलहाल कन्टेनमेंट जोन और लॉकडाउन नहीं लगाया जायेगा।  

हालाँकि जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने शहरवासियों से अपील की है वह कोरोना प्रोटोकॉल की पालना में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहने।  यदि स्थिति नहीं संभली तो अधिक संक्रमण वाले क्षेत्रो को कन्टेनमेंट जोन घोषित कर लॉकडाउन की तैयारी की जा सकती है।  

यह है अधिक संक्रमण वाले क्षेत्र     

शहर में दिवाली के बाद हिरणमगरी सेक्टर 3, सेक्टर 4, सेक्टर 5, सेक्टर 14, अम्बामाता, मुल्ला तलाई, यूनिवर्सिटी रोड, शोभागपुरा, फतेहपुरा, भूपालपुरा, प्रतापनगर और बड़गांव के सबसे ज्यादा काेराेना संक्रमण वाले क्षेत्र है।   

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal