स्तनपान सप्ताह प्रारम्भ
इनरव्हील क्लब एवं रोटरी क्लब उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आज महिला मण्डल स्कूल से स्तनपान सप्ताह की शुरूआत की गई। समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार आशीष जोशी थे। इस अवसर पर जोशी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से महिलाओं में जागरूकता आती है। गीतांजली मेडीकल हॉस्पिटल के बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र सरीन ने स्तनपान की महत्ता बताते हुए कहा कि 1 से 6 माह तक के बच्चें के लिये यह सर्वोत्तम सम्पूर्ण आहार है। इससे बच्चा स्वस्थ रहता है। मां के दूध में 1.6 प्रतिशत प्रोटीन, 3 प्रतिशत वसा एवं 6 प्रतिशत लेक्टोज होता है। इस दूध से बच्चें में बाह्य बीमारियेां से लड़ने की क्षमता पैदा होती है।
इनरव्हील क्लब एवं रोटरी क्लब उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आज महिला मण्डल स्कूल से स्तनपान सप्ताह की शुरूआत की गई। समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार आशीष जोशी थे। इस अवसर पर जोशी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से महिलाओं में जागरूकता आती है। गीतांजली मेडीकल हॉस्पिटल के बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र सरीन ने स्तनपान की महत्ता बताते हुए कहा कि 1 से 6 माह तक के बच्चें के लिये यह सर्वोत्तम सम्पूर्ण आहार है। इससे बच्चा स्वस्थ रहता है। मां के दूध में 1.6 प्रतिशत प्रोटीन, 3 प्रतिशत वसा एवं 6 प्रतिशत लेक्टोज होता है। इस दूध से बच्चें में बाह्य बीमारियेां से लड़ने की क्षमता पैदा होती है।
इस अवसर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. पूजा गांधी ने बताया कि स्तनपान कराने से जहाँ मां को स्तन कैंसर से बचाव होता है। वहीं उसके सौन्दर्य में निखार आता है। रोटरी क्लब उदयपुर अध्यक्ष डॉ. एन.के.धींग ने बताया कि अभी से बालिकाओ को मां के दूध के महत्व को बतायेंगे तो आने वाली पीढ़ी पर इसका सकारात्मक असर पड़ेगा। रोटरी के पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने कहा कि नवजात को पाउडर का दूध एंव बोतल का दूध पिलाने से बच्चें में अनेक प्रकार की बीमारियां पैदा होती है।
इनरव्हील क्लब अध्यक्ष शीला तलेसरा ने बताया कि कार्यक्रम में डॉ. सरीन द्वारा बालिकाअे से पूछे गये प्रश्नों पर इनरव्हील क्लब की ओर से विजेताओं को पुरूस्कृत किया गया। इस अवसर पर आशा तलेसरा, आशा कुणावत, इन्द्रा मुर्डिया, आशा खथुरिया, नीना मारू, पुष्पा कोठारी, स्नेहलता साबला, सीता पारीख, दर्शना सिंघवी, रीटा माहजन, रोटरी क्लब सचिव दिनेशचन्द्र अग्रवाल सहित अनेक सदस्य एंव सदस्याएं मौजूद थी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal