काढ़ा पिलाने का दौर जारी
मौसमी बिमारियों और घातक रूप धारण कर चुके स्वाइन फ्लू के प्रकोप से बचने के जतन में शहर में आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाने का पिछले दिनों से विभिन्न सामाजिक संगठनो और स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा सिलसिला जारी है। कल रविवार को इसी कड़ी में सूरजपोल में आरएमवी गर्ल्स कॉलेज, यूनिवर्सिटी रोड, बेकनी पुलिया और सेलिब्रेशन मॉल के सामने काढ़ा पिलाया गया।
मौसमी बिमारियों और घातक रूप धारण कर चुके स्वाइन फ्लू के प्रकोप से बचने के जतन में शहर में आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाने का पिछले दिनों से विभिन्न सामाजिक संगठनो और स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा सिलसिला जारी है। कल रविवार को इसी कड़ी में सूरजपोल में आरएमवी गर्ल्स कॉलेज, यूनिवर्सिटी रोड, बेकनी पुलिया और सेलिब्रेशन मॉल के सामने काढ़ा पिलाया गया।
गणपति मेटल आरएमवी गर्ल्स कॉलेज के सामने सूरजपोल पर मौसमी बीमारी स्वाइनफ्लू के लिए काढ़ा वित्तरण किया गया। जिसमें गणपति मेटल के निर्देशक उमेश कुमार जैन, सुनील कुमार जैन ने बताया कि इस दौरान शहर के 5000 से अधिक लोगों ने काढ़े का सेवन किया। इस अवसर पर उमंग , हनी,स्टाफ़ के नारायण औदिच्य, मांगीलाल औदीच्य, महेंद्र सिंह, नरेश नागदा, हितेश, भगवती, अंकुश, मोहनलाल आदि ने अपनी सेवाएं दी और उदयपुर शहर स्वाईन फ्लू एवम मौसमी बीमारी से मुक्त रहे ऐसी कामना की।
900 लोगों ने पिया निःशुल्क स्वाईन फ्लू काढ़ा
जैनाचार्य देवेन्द्र महिला संस्थान की ओर से जीवनधारा संस्थान के सहयोग से आज सेलिब्रेशन माॅल के सामने स्थित संस्थान परिसर के बाहर निःशुल्क स्वाईन फ्लू काढ़ा वितरण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 900 से अधिक लोगों ने यह काढ़ा पिया।
संस्थान की अध्यक्ष डाॅ. सुधा भण्डारी ने बताया कि 21 जड़ी-बूटियों से निर्मित यह काढ़ा तैयार किया गया। इस अवसर पर मंत्री ममता रांका, मधु, इन्द्रा रूपी रेखा, मीनू, तरूणा, अनिता, ललिता, स्नेहा, रंजना, इन्द्रा, मंजू, उषा, पायल, अंजली सहित अनेक सदस्याओं ने काढ़ा वितरण में सहयोग किया।
Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur
आठवे दिन पिलाया आम जन को निःशुल्क पिलाया काढा
स्वामी विवेकानन्द फाण्डेशन की ओर से पूरे शहर में पिलाये जो रहे निःशुल्क काढा वितरण के तहत रविवार को विवि मार्ग स्थित बेकनी पुलिया चौराहे पर स्वाईन फ्लू, डेंगू, चिकनगुनिया, जिका वाइरस और वाइरल बुखार के बचाव हेतु निःशुल्क काढे का वितरण किया गया। संयोजक महेश भावसार ने बताया कि पिछले सात दिन से फाउण्डेशन द्वारा काढ़ा पिलाया जा रहा है, हर रोज करीब 15 व्यक्तियो को यह पिलाया जा रहा है। आम जन बोतलो मेे भर कर अपने घरो को भी ले जा रहे है। इस इस अवसर पर नाथू महाराज, कमल भावसार, मनोहर चौधरी, कृष्णकांत कुमावत, आनन्दी लाल चितौडा, डाॅ. घनश्याम सिंह भीण्डर ने अपनी सेवाए दी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal