कांस्य पदक विजेता अरमान अग्रवाल उदयपुर पहुॅचने पर भव्य स्वागत
टुमकुर, कर्नाटक मे द युनाइटेड़ कर्नाटक चेस एसोसिएशन की मेजबानी मे समपन्न हुई 32वीं राष्ट्रीय अण्डर 7 शतरंज प्रतियोगिता मे चेस इन लेकसिटी के 5 वर्षीय शातिर अरमान अग्रवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अण्डर 5 मे तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया जिनका उदयपुर पहुॅंचने पर चेस इन लेकसिटी द्वारा आतिशबाजी, ढोल नगाडों के साथ भव्य स्वागत किया गया।
The
प्रशिक्षक व सचिव विकास साहु ने बताया कि उदयपुर एयरपोर्ट पर औपचारिक स्वागत के पश्चात चेस इन लेकसिटी के सभी पदाधिकारियो व सदस्यो द्वारा एम.बी. मैदान के बाहर माल्यार्पण, उपरना ओढ़ाकर, मिठाई वितरित कर भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर राजीव भारद्वाज, डाॅ. ओम साहु, दिपेन्द्र सिंह चौहान, कमलेन्द्र सिंह पंवार, देवेन्द्र साहु, गायत्री कटारिया, पारूल राठोड़ सहित कई शतरंज खिलाड़ी व शतरंज प्रेमी की मोजुदगी मे भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर अरमान के अभिभावक सोमेश अग्रवाल व स्वाती अग्रवाल का भी सम्मान किया गया।
शहर के गणमान्य लोगो द्वारा आगामी शुक्रवार को गुरू पुर्णिमा के अवसर पर विशेष सम्मान समारोह का आयोजन मा कर्मा साहु धाम, सेलब्रेशन माॅल के सामने होगा जिसमे शहर के विभिन्न गणमान्य पदाधिकारियों द्वारा विशेष सम्मान समारोह होगा। वर्ष 2019 मे विश्व शतंरज महासंघ द्वारा अण्डर 6 एशियन शतंरज प्रतियोगिता व अण्डर 6 विश्व प्रतियोगिता आयोजित होगी तो अरमान राजस्थान से इस आयु मे पहला खिलाड़ी होगा जो भारत का प्रतिनिधित्व करेगें।
Advertisement
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal