बहन से मिलने जा रहे भाई की हादसे में मौत


बहन से मिलने जा रहे भाई की हादसे में मौत

कल शाम 6 बजे लेकसिटी पेट्रोल पंप, बलीचा के सामने धनराज पुत्र भेराजी गमेती(35) को सामने से आ रही बस ने टक्कर मार दी, घायल अवस्था में धनराज को एम .बी अस्पताल लाया गया जहा आज दौराने ईलाज उसकी मृत्यु हो गई।

 

कल शाम 6 बजे लेकसिटी पेट्रोल पंप, बलीचा के सामने धनराज पुत्र भेराजी गमेती(35) को सामने से आ रही बस ने टक्कर मार दी, घायल अवस्था में धनराज को एम .बी अस्पताल लाया गया जहा आज दौराने ईलाज उसकी मृत्यु हो गई।

अतिरिक्त मिली जानकारी अनुसार धनराज कल शाम 6 बजे अपने घर बलीचा से अपनी बहन से मिलने जावर माईनस जारहा था तभी सामने से आरही इण्डो अमेरिकन स्कूल की बस ने उसे टक्कर मार दी, बस का चालक मौके से फरार हो गया।

सुचना मिलते ही गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुचकर घायल को ऍम.बी अस्पताल पहुचाया और बस को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने बताया कि घायल की आज मौत हो गई, शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों हवाले कर दिया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags