बी.एस.एन.एल. का दिवाली महाधमाका- जल्द रिचार्ज से आजादी
इस ऑफर के अंतर्गत उपभोक्ताओं को मात्र रू.1699 में असीमित वॉइस कॉल, असीमित डेटा (2GB प्रतिदिन के बाद स्पीड 80 Kbps) और फ्री PRBT (ट्यून चाहे जितनी बार बदले) साथ ही प्रतिनिधि 100 एसएमएस फ्री मिलेंगे। इसकी वैधता 365 (पुरे एक वर्ष तक) दिनों के लिए है। मात्र रू. 2099 में असीमित वॉइस कॉल, असीमित डेटा (4GB प्रतिदिन के बाद स्पीड 80 Kbps) और फ्री PRBT (ट्यून चाहे जितनी बार बदले) साथ ही प्रतिनिधि 100 एसएमएस फ्री मिलेंगे। इसकी वैधता 365 (पुरे एक वर्ष तक) दिनों के लिए
राष्ट्रीय स्तर पर मोबाइल सेवा प्रदाता के रूप में सबसे बड़ी सरकारी कंपनी बी एस एन एल ने अपने सभी प्रीपेड मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए दिवाली के अवसर पर सबसे बड़ा ऑफर 29 अक्टूबर से शुरू हो रहा है।
इस ऑफर के अंतर्गत उपभोक्ताओं को मात्र रू.1699 में असीमित वॉइस कॉल, असीमित डेटा (2GB प्रतिदिन के बाद स्पीड 80 Kbps) और फ्री PRBT (ट्यून चाहे जितनी बार बदले) साथ ही प्रतिनिधि 100 एसएमएस फ्री मिलेंगे। इसकी वैधता 365 (पुरे एक वर्ष तक) दिनों के लिए है। मात्र रू. 2099 में असीमित वॉइस कॉल, असीमित डेटा (4GB प्रतिदिन के बाद स्पीड 80 Kbps) और फ्री PRBT (ट्यून चाहे जितनी बार बदले) साथ ही प्रतिनिधि 100 एसएमएस फ्री मिलेंगे। इसकी वैधता 365 (पुरे एक वर्ष तक) दिनों के लिए हैं ।
बी एस एन एल के महाप्रबंधक श्री जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस दिवाली में सभी उपभोक्ताओं के लिए सबसे बहतर ऑफर है। इससे भी इस त्योहारी मौसम में अपने मित्रों व परिवार के साथ जुड़े रहने में सक्षम होंगे। बी एस एन एल के सभी उपभोक्ता सेवा केंद्र, मेगा मेले एवं कार्यालय से इस सुविधा का लाभ लिया जा सकता है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal