बीएसएनएल के केश काउन्टहर 29 व 30 को खुले रहेंगे
वित्त वर्ष की समाप्ति के कारण अधिक से अधिक लेन-देन वित्त वर्ष मे ही निपटाने के लक्ष्य को पूरा करने तहत भारत संचार निगम लिमिटेड उदयपुर के केश काउन्टर, लेखा अनुभाग, सेल्स एण्ड मार्केटिंग विंग, उपभोक्ता सेवा केन्द्र 29 व 30 मार्च अवकाश के दिनों में भी खुलेंगें ।
वित्त वर्ष की समाप्ति के कारण अधिक से अधिक लेन-देन वित्त वर्ष मे ही निपटाने के लक्ष्य को पूरा करने तहत भारत संचार निगम लिमिटेड उदयपुर के केश काउन्टर, लेखा अनुभाग, सेल्स एण्ड मार्केटिंग विंग, उपभोक्ता सेवा केन्द्र 29 व 30 मार्च अवकाश के दिनों में भी खुलेंगें ।
बीएसएनएल ने अपने उपभोक्ताओं को बिल जमा कराने, नये मोबाईल, लेण्डलाईन (Fix Telephone), आदि सभी सेवाएं प्रदान करने के लिए सभी उपभोक्ता सेवा केन्द्रों, चेतक एवं हिरणमगरी स्थित केश काउन्टर को 29 मार्च को महावीर जयंती और 30 मार्च गुड फ्राइडे के अवसर पर अवकाश के दिनों में भी खोलने का निर्णय लिया हैं।
इन दिनों में बीएसएनएल की सेल्स विंग द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर मेला लगाकर सिम सेल एवं बीएसएनएल की अन्य सभी सुविधाओं को भी मुहैया कराया जायेगा। इन दिनों में भी बीएसएनएल का उपभोक्ता अन्य कार्यदिवस की ही भाति टेलिफोन, मोबाईल बिल प्रात: 10 से सांय 5 बजे तक केश काउन्टर पर जमा करवा सकेंगें, उपभोक्ता सेवा केन्द्रों पर उपलब्ध सभी सुविधाए जैसे नये टेलिफोन कनेक्शन लेना, मोबाईल सीम लेना या MNP कराना, मोबाईल सीम आधार से लिंक कराना आदि ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal