दीपावली मेला 2016 हेतु बजट स्वीकृत
दीपावली मेला 2016 हेतु अस्थाई भूमि स्टॉल व झुले की निविदा करने व निगम के पीछे खाली क्वाटर्स को हटवा कर बडी जगह स्टॉल लगाने के प्रस्ताव को पारित किया गया, मेला आयोजन हेतु बजट स्वीकृत दीपावली मेला 2016 कर अनुशंषा की गई
आज राजस्व समिति की बैठक अध्यक्ष श्री नाना लाल वया की अध्यक्षता मे आयोजित की गई बैठक में दीपावली मेला 2016 हेतु अस्थाई भूमि स्टॉल व झुले की निविदा करने व निगम के पीछे खाली क्वाटर्स को हटवा कर बडी जगह स्टॉल लगाने के प्रस्ताव को पारित किया गया, मेला आयोजन हेतु बजट स्वीकृत दीपावली मेला 2016 कर अनुशंषा की गई |
वाटिका उपनियम में कृषि भूमि पर वाटिका संचालन की अनुमति हेतु संशोधन करने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया, टाउन हॉल परिसर में ऊनी मार्केट लगाने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई, सेवाश्रम पुलिया के नीचे सब्जी बाजार स्थापित करने की स्वीकृति के प्रस्ताव पारित किये, सुखाडिया सर्कल पर फुड मार्केट विकसित करने हेतु ले आउट प्लान तैयार करवा कर अग्रिम कार्यवाही करने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में श्री राजेश वैरागी, श्री सुरेश चन्द्र यादव, श्री रामेश्वर प्रसाद भटट, श्रीमति रेखा जैन, श्रीमति हेमा भावसार, राजस्व शाखा के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित हुए
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal