बजट परिचर्चा एवं सी ए डायरेक्टरी का विमोचन


बजट परिचर्चा एवं सी ए डायरेक्टरी का विमोचन

द इन्स्टीटयूट आफ चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस आफ इंडिया की उदयपुर षाखा के तत्वाधान में सेक्टर-14 सिथत आर्इसीएआर्इ भवन में प्रत्यक्ष कर (Direct Tax) व अप्रत्यक्ष कर (Indirect Tax) पर क्रान्फेन्स का आयोजन किया गया जिसमें हाल ही में पारित आम बजट-2013 के महत्वपूर्ण विषयों पर परिचर्चा की गर्इ।

 

बजट परिचर्चा एवं सी ए डायरेक्टरी का विमोचनद इन्स्टीटयूट आफ चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस आफ इंडिया की उदयपुर षाखा के तत्वाधान में सेक्टर-14 सिथत आर्इसीएआर्इ भवन में प्रत्यक्ष कर (Direct Tax) व अप्रत्यक्ष कर (Indirect Tax) पर क्रान्फेन्स का आयोजन किया गया जिसमें हाल ही में पारित आम बजट-2013 के महत्वपूर्ण विषयों पर परिचर्चा की गर्इ।

कार्यक्रम के शुरुआत में शाखा अघ्यक्ष सीए अरूण रत्नावत ने क्रान्फ्रेन्स में आये मुख्य वक्ता संजय ज्ञंवर व गजेन्द्र महेश्वरी सहित सभी सीए सदस्यों का स्वागत किया।

गजेन्द्र महेश्वरी ने बताया कि बजट में सेवाकरदाताओं के लिए स्वैचिछक प्रोत्साहन योजना शुरू किए जाने का प्रस्ताव है। कर योग्य आय रखने वाले सभी ऐसे करदाता रिटर्न दाखिल करें इसके लिए योजना में छूट की घोषणा की गर्इ है। कर नही चुकाने वाले इस योजना का फायदा इस शर्त पर उठा सकेंगे कि 1 अक्टूबर 2007 से करों की र्इमानदारी से घोषणा करें। इन्हे ब्याज व जुर्माने से छूट मिलेगी।

जयपुर से आये एडवोकेट श्री संजय ज्ञंवर ने प्रत्यक्ष कर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया 50 लाख से अधिक की अचल सम्पतितयों के हस्तांतरण मूल्य पर एक प्रतिषत की दर से टीडीएस कटेगा एवं 25 लाख तक के होम लोन के तहत पहली बार घर खरीदने वालो को ब्याज पर एक लाख तक के ब्याज की अतिरिक्त छुट मिलेगी।

शाखा के सचिव सीए दीपक ऐरन ने बताया कि सेमिनार के दौरान उपसिथत सदस्यों ने विभिन्न प्रश्न पूछे जिनका विशेषज्ञों ने जवाब दिया।

उदयपुर शाखा द्वारा सीए सदस्यों की डायरेक्टी सम्पर्क-2013 जिसमें उदयपुर के सभी 831 सदस्यों के फोटो सहित व्यकितगत सूचनाऐं दी गर्इ हैं का विमोचन एडवोकेट श्री संजय ज्ञंवर व सीए गजेन्द्र महेश्वरी के हाथो से किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags