अपना ऑनलाइन पेज बनाकर मिनी वेबसाइट का फायदा उठा सकेंगे व्यवसायी

अपना ऑनलाइन पेज बनाकर मिनी वेबसाइट का फायदा उठा सकेंगे व्यवसायी

केआरसी डिजिटल इंडिया ऑनलाइन डिजिटल डायरेक्टरी तैयार कर रहा है ताकि स्थानीय स्तर पर व्यापार कर रहे दुकानदारों को राजस्थान विश्वभर में पहचान मिल सके। डिजिटल ऑनलाइन शॉपिंग बिजनेस की वजह से परेशान हो रहे स्थानीय व्यवसाइयों व उपभोक्ताओं के बीच सेतु का काम करना है ताकि लोकल मार्केट भी अपने अस्तित्व को कायम रख सके।

 

अपना ऑनलाइन पेज बनाकर मिनी वेबसाइट का फायदा उठा सकेंगे व्यवसायी

केआरसी डिजिटल इंडिया की ओर से गुरुवार को जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) उदयपुर के सभी सदस्यों को केआरसी डिस्काउंट कार्ड जारी किए गए। केआरसी डिजिटल इंडिया के डायरेक्टर रामरतन डाड, नरेश नागदा व जार संरक्षक मंडल की मौजूदगी में जार के जिलाध्यक्ष डॉ. तुक्तक भानावत को पहला कार्ड जारी किया गया। इस अवसर पर सर्वश्री सुमित गोयल, शैलेश व्यास, विपिन गांधी, कपिल श्रीमाली, पवन खाब्या, अल्पेश लोढ़ा आदि मौजूद थे।

केआरसी डिजिटल इंडिया के डायरेक्टर रामरतन डाड ने बताया कि केआरसी डिजिटल इंडिया ऑनलाइन डिजिटल डायरेक्टरी तैयार कर रहा है ताकि स्थानीय स्तर पर व्यापार कर रहे दुकानदारों को राजस्थान विश्वभर में पहचान मिल सके। डिजिटल ऑनलाइन शॉपिंग बिजनेस की वजह से परेशान हो रहे स्थानीय व्यवसाइयों व उपभोक्ताओं के बीच सेतु का काम करना है ताकि लोकल मार्केट भी अपने अस्तित्व को कायम रख सके।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

इसमें एमआरपी आधारित बिजनेस आउटलेट्स से टायअप कर डिसकाउंड ऑफर दिए जा रहे हैं जिसका फायदा केआरसी डिजिटल इंडिया के एक्जीक्यूटिव क्लब मेम्बर्स को जारी किए गए कार्ड के माध्यम से ले सकते हैं। इसमें रेस्टोरेंट, होटल्स, फतहसागर कैफे, कपड़े, साडिय़ां, गर्ल्स वियर, जेंट्स वियर, मेडिकल, कोचिंग सेंटर्स सहित कई अन्य जगह शमिल हैं। डिस्काउंट कार्ड मेम्बरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

डिजिटल डायरेक्टरी में कोई भी कर सकता है एंट्री

इस डिजिटल डायरेक्टरी की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें कोई भी दुकानदार खुद अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कर सकता है। पंजीकरण के बाद उसे ई-विजिटिंग कार्ड जारी किया जाएगा जिसके आधार पर वह अपने बिजनेस का परिचय विश्व में कहीं भी दे सकते हैं। एंट्री करने के लिए केआरसी डिजिटल इंडिया की वेबसाइट http://www.krcdigitalindia.com के होमपेज पर लिस्ट बिजनेस को क्लिक करना होगा। इसके बाद एक फार्म खुलेगा जिसे भरने से यूजर नेम और पासवर्ड मिल जाएगा। यह पेज मिनी वेबसाइट की तरह काम करेगा। इसमें व्यवसायी अपने व्यवसाय से संबधित दस फोटोग्राफ, एक लोगो सहित व्यवसाय की विस्तृृत जानकारी डाल सकते हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal