उदयपुर 15 नवम्बर 2019। उदयपुर पुलिस ने शहर के सेक्टर 14 स्थित अम्बर ऑर्बिट काम्प्लेक्स मैंन रोड पर छापा मारकर फ़र्ज़ी कॉल सेंटर चलाकर ऑनलाइन ठगो के एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 महिलाओ समेत 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अंनतकुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, वृत्ताधिकारी नगर पश्चिम महेंद्र कुमार के निर्देशन मे हिरणमगरी एसएचओ हनुवंत सिंह, पर्यटन थानाधिकारी बद्रीलाल, गोवर्धन विलास थानाधिकारी चेनाराम पाचार मय टीम ने 2 महिलाओ समेत 23 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्ज़े से 37 कंप्यूटर, मॉनिटर, सीपीयू, माउस, की बोर्ड, हेडफ़ोन, तीन सेट मॉडेम, राऊटर, एंटीना, कार और 2 लाख 900 रुपये नकद ज़ब्त कर आईटी की धाराओं में केस दर्ज किया है।
थानाधिकारी हाथीपोल को मुखबिर से सूचना मिली की कुछ लोग शहर में सचिन मोटर्स गली पंचवटी क्षेत्र में केस नेट व् पेड डे लोन साईट के नाम से एजेंसी चलाकर विदेशी नागरिको को सस्ती दर से लोन दिलवाने के प्रलोभन देकर राशि हड़पने का काम कर अंजाम दे रहे है। जिस पर टीम ने गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनसे 67 हज़ार रूपये एवं 13 लेपटॉप, अन्य उपकरन बरामद किये।
पुलिस ने बताया की सभी आरोपी उच्चशिक्षित है एवं इंग्लिश भाषा को अमेरिकन लहजे में बोलकर अमेरिकी नागरिको को लोन दिलाने के नाम पर लुभावने ऑफर देने के बहाने व् इनकम टैक्स अफसर बनकर टैक्स बकाया होने का डर दिखाकर अमेरिकी नागरिको से ठगी कर रूपये ऐंठने का काम करते थे।
जिस स्थान पर यह कॉल सेंटर संचालित करते थे उस स्थान पर एक बड़े हॉल में दो अलग अलग भाग में कुछ लोग सुसज्जित लकड़ी के फर्नीचर में अलग अलग पार्टीशन बनाकर उसमे कम्प्यूटर पर काम करते थे। जो हेड फोन का प्रयोग कर अमरकीन लहजे में इंग्लिश बोलकर अमेरिकी नागरिको से ऑनलाइन नेट कालिंग के ज़रिये बात करते थे। इंटरनेट कॉल के ज़रिये बात करने के दौरान एलसीडी स्क्रीन पर उनके बोलने की स्क्रिप्ट प्रदर्शित होती थी। जिसे देखकर अमेरिकन टोन में अंग्रेज़ी भाषा में बात करते थे।
अभियुक्तों ने पूछताछ में पुलिस को बताया की यूएसए के नागरिको को क्लाउडबेस डायलर से किसी भी अमेरिकी नागरिक के वाइट पेजेज वेबसाइट पर उपलब्ध मोबाइल नंबर पर कॉल करके टेक्निकल सपोर्ट सिस्टम के माध्यम से वह लोग उन लोगो से गूगल पे व कार्ड के माध्यम से पैक्स फुल वेबसाइट पर डालने के लिए कह कर उन लोगो से राशि जमा करवाते थे। राशि हवाला के माध्यम से इनको मिल जाती थी ,इस प्रकार यह लोग अमेरिकी लोगो के साथ ऑनलाइन ठगी करते थे।
वसीम पिता वली मोहम्मद निवासी आबू रोड, सुबोध पिता दशरथ सिंह चौहान निवासी आबू रोड, अशोक पिता भरत कुमार छीपा निवासी रेवदर सिरोही, कपिल देव पिता कृष्णकांत तिवारी निवासी आरके पुरम न्यू देहली, लक्ष्मण कुमार पिता कपूराराम माली निवासी बालोत जिला सिरोही।
मुकेश कुमार पिता हरिदास हरिजन निवासी कैथल हरियाणा, राहुल पिता ओमप्रकाश वैष्णव निवासी अहमदाबाद, साहिल पिता धर्मेंद्र नायक निवासी सिरोही, विनय पिता अनिल शर्मा निवासी आबू रोड, अक्षय पिता विनोद गंधरवार निवासी आबू रोड को गिरफ्तार किया गया है।
जिनल शाह पिता किरीट भाई शाह निवासी अहमदाबाद, रुचिर पिता अनिल कुमार दत्ता निवासी अशोक विहार दिल्ली, अनिल पिता दिलीप सिंह सिहाग ईशानपुर अहमदाबाद, संकेत ह्रदय पिता सन्देश ह्रदय फरीदाबाद हरियाणा, मोहित पिता बाबूभाई मोवानी निवासी मेमनगर अहमदाबाद, शिवांग दर्जी पिता नयन भाई निवासी अहमदाबाद।
आशीष सिंह पिता अवदेश सिंह निवासी अहमदाबाद, ऋषभ पिता बलबीर सिंह निवासी फरीदाबाद हरियाणा, चन्दन सिंह कुश पिता रविंद्र खंडेलवाल निवासी फरीदाबाद हरियाणा, राहुल पिता मोहन सिंह नेगी निवासी फरीदाबाद हरियाणा, जयदीप पिता जयनत चक्रवर्ती निवासी फरीदाबाद हरियाणा।
खुशहाल पिता सुशिल आहूजा निवाई नई दिल्ली, गौरव पिता सुरेश भाई प्रजापति निवासी अहमदाबाद, मोहलेश पिता नवनीत भाई निवासी अहमदाबाद, हिमांशु पिता श्याम सुंदर नेगी निवासी अहमदाबाद, अभिलाष पिता भास्कर पिल्लई निवासी अहमदाबाद, राजू पिता आसनदास टेकचंदानी निवासी अहमदाबाद।
इसके अतिरिक्त सुश्री हितेशा गोयल पुत्री दीपक गोयल निवासी सरदारपुरा जोधपुर, नवीन पिता प्रभात चंद्र निवासी अहमदाबाद, श्रीमती संजना पत्नी राजू टेकचंदानी निवासी अहमदाबाद, मितेश चिंतनवार पिता प्रदीप भाई निवासी अहमदाबाद, राजेश चौकसी पिता रमणीक लाल चौकसी निवासी अहमदाबाद को गिरफ्तार किया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal