geetanjali-udaipurtimes

डेकोर इंडिया शो के दुसरे दिन खरीदारों में दिखा उत्साह

इंटीरियर और रियल स्टेट का चार दिवसीय डेकोर इंडिया शो का आज दूसरा दिन खरीदारी में बहुत खास रहा। दो डोम में सजी-संवरी इन स्टाल्स पर होम डेकोर, बाथ फिटिंग, सेनेटरी, इंटीरियर डिज़ाइन, होम अप्लायिंस आदि एक से बढ कर एक उत्पाद लोगों को बहुत आकर्षित कर रहे थे। शो में इस बार लकड़ी से बने बुद्धा, ड्राई फ्लावर्स, घर को सजाने में काम आने वाली लकड़ी के उत्पाद एवं अंतराष्ट्रीय डिजाईन और तकनीक पर आधारित वुडन फर्नीचर की विस्तृत रेंज मौजूद है।

 | 

डेकोर इंडिया शो के दुसरे दिन खरीदारों में दिखा उत्साह

इंटीरियर और रियल स्टेट का चार दिवसीय डेकोर इंडिया शो का आज दूसरा दिन खरीदारी में बहुत खास रहा। दो डोम में सजी-संवरी इन स्टाल्स पर होम डेकोर, बाथ फिटिंग, सेनेटरी, इंटीरियर डिज़ाइन, होम अप्लायिंस आदि एक से बढ कर एक उत्पाद लोगों को बहुत आकर्षित कर रहे थे। शो में इस बार लकड़ी से बने बुद्धा, ड्राई फ्लावर्स, घर को सजाने में काम आने वाली लकड़ी के उत्पाद एवं अंतराष्ट्रीय डिजाईन और तकनीक पर आधारित वुडन फर्नीचर की विस्तृत रेंज मौजूद है।

एसजीएम कम्युनिकेशन के गोकुलदास माहेश्वरी ने बताया कि शो में स्टाल्स संचालकों के साथ साथ पर्यटक भी खास उत्साह दिखा रहे है। शो में खास बात यह है की यहाँ पर घर को बनाने से लेकर सवारने तक के सभी उत्पाद यहाँ मौजूद है जिससे लोगों को इधर उधर भटकना नहीं पड़े इसलिए हम उदयपुरवासियों के लिए यह मेला लाये है।

उन्होंने बताया कि इस बार शो के मुख्य आयोजक जेके लक्ष्मी सीमेंट है। माहेश्वरी ने बताया कि शो के दूसरे दिन प्रांगण लोगों से खाचाकच भरा हुआ था। माहेश्वरी ने कहा कि हर बार की तरह हमने इस बार भी पूरी कोशिश की है की शो में खरीदारों को लेटेस्ट डिजाईन व नए प्रोडक्ट से रूबरू करवाए।

यूपी से अपनी स्टाल लगाने आए साहेब अली ने कहा कि वह डेकोर में पिछले सात सालों से स्टाल लगा रहे है और वह हर बार उदयपुर के लिए कुछ नया ही लेकर आते है और इस बार वह साहेगी कारपेट, मॉडर्न सिल्क कारपेट के उत्पाद अलग अलग रेंज के साथ डिजाईन भी उपलब्ध है जो उदयपुरवासियों को खूब पसंद आ रही है। वही घुमने आए माहवीर शर्मा कहते है कि वह अपने नए घर की जानकारी लेने आए थे और उन्हें अपने बजट अनुसार सभी उत्पाद डेकोर में मिल गए। वही ग्रहणी अंकिता बताती है कि यहाँ पर घर सजाने के सभी उत्पाद कम रेंज और बजट अनुसार मिल गए।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal