कलक्टर द्वारा-केरियर गाईडेन्स चार्ट का विमोचन


कलक्टर द्वारा-केरियर गाईडेन्स चार्ट का विमोचन

हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के राजपुरा दरीबा काम्पलेक्स द्वारा निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व निर्वाह के तहत ग्रामीण क्षेत्र के छा़त्र-छात्राओं को 10-12वीं की परीक्षा पास करने के बाद केरियर गाइडेन्स देने वाले चार्ट का विमोचन सादे समारोह में राजसमंद के जिला कलक्टर कैलाषचन्द वर्मा द्वारा कल रविवार को किया गया।

 
कलक्टर द्वारा-केरियर गाईडेन्स चार्ट का विमोचन

हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के राजपुरा दरीबा काम्पलेक्स द्वारा निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व निर्वाह के तहत ग्रामीण क्षेत्र के छा़त्र-छात्राओं को 10-12वीं की परीक्षा पास करने के बाद केरियर गाइडेन्स देने वाले चार्ट का विमोचन सादे समारोह में राजसमंद के जिला कलक्टर कैलाषचन्द वर्मा द्वारा कल रविवार को किया गया।

इस अवसर पर लोकेषन हेड अविनाश चन्द राय, राजपुरा दरीबा खान के इकाई प्रधान पी.के. जैन, महाप्रबन्धक(प्रशासन) अरविंद सिंह बेदी एवं सी.एस.आर. टीम के एस.एन.टेलर, बी.एल.सुखवाल व मोनिका जैन आदि उपस्थित थे।

यह चार्ट रेलमगरा ब्लॉक के सभी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कंपनी द्वारा लगवाया जावेगा। इस चार्ट में सभी तरह प्रतियोगी परीक्षाओं एवं तकनीकी षिक्षा में प्रवेष के लिए पात्रता, संबद्ध संस्थानों एवं संभावित तिथियों के बारे में जानकारी संकलित की गई।

इसके बाद कलक्टर ने कंपनी द्वारा किये जा रहे विभिन्न सामाजिक कार्यो यथा मकनपुरिया में ग्रीन हाउस, उन्नत कृषि, तथा सुनारिया खेड़ा में आधारभूत संरचना विकास के तहत सी.सी. रोड़, पेयजल टंकी निर्माण, आर.ओ. प्लान्ट, विद्यालयों का जीर्णोद्वार कार्यो का अवलाकेन किया।

इस अवसर पर काबरा ग्राम पंचायत सरपंच माधवलाल प्रजापत एवं गांववासी भी उपस्थित थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags