‘बाय वन गेट टू डायमंड’ एक्जीबिशन का शुभारम्भ
दुनिया के बेहतरीन और शानदार ढंग से तैयार किए गए प्रीमियम क्वालिटी के सॉलिटेयर डायमंड्स की एक्सक्लूसिव एक्जीबिशन ‘बाय वन गेट टू डायमंड’ का शुक्रवार को डीपी ज्वेलर्स उदयपुर में शुभारंभ डिवाइन सॉलिटेयर्स के संस्थापक और प्रबंध निदेशक जिग्नेश मेहता एवं डीपी आभूषण लिमिटेड के डायरेक्टर अनिल कटारिया ने किया। इस अवसर पर आशिष सहलोत, मोहि
दुनिया के बेहतरीन और शानदार ढंग से तैयार किए गए प्रीमियम क्वालिटी के सॉलिटेयर डायमंड्स की एक्सक्लूसिव एक्जीबिशन ‘बाय वन गेट टू डायमंड’ का शुक्रवार को डीपी ज्वेलर्स उदयपुर में शुभारंभ डिवाइन सॉलिटेयर्स के संस्थापक और प्रबंध निदेशक जिग्नेश मेहता एवं डीपी आभूषण लिमिटेड के डायरेक्टर अनिल कटारिया ने किया। इस अवसर पर आशिष सहलोत, मोहित सोनी सहित शहर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
इस एक्जीबिशन का लाभ 23 से 26 फरवरी तक सभी डिवाइन सॉलिटेयर्स डायमंड्स पर मिलेगा जिन्हें देश के नामी, उत्कृष्ट कारीगरी ने बहुत ही मेहनत के साथ उच्चतम मानकों और गुणवत्ता के सख्त मापदंडों पर तैयार किया है। डिवाइन सॉलिटेयर्स अपने सभी खास कस्टमर्स को परफेक्शन के साथ तराशे गए सॉलिटेयर डायमंड्स की रेंज पेश करता है। इन्हें एथिकल सोर्सिंग, क्वालिटी सर्टिफिकेशन, इन्वेस्टमेंट वैल्यू और मूल्य-निर्धारण में पारदर्शिता रखते हुए ‘स्टेट ऑफ आर्ट’ पैकेजिंग में संजोया गया है। इस प्रदर्शनी में एक सॉलिटेयर डायमंड की कीमत पर 2 शानदार सॉलिटेयर डायमंड्स प्राप्त किया जा सकेगा। यह प्रदर्शनी डायमंड ज्वेलरी व सॉलिटेयर के पारखियों को नया अनुभव और अंतरदृष्टि प्रदान करेगी।
डिवाइन सॉलिटेयर्स के संस्थापक और प्रबंध निदेशक जिग्नेश मेहता ने कहा कि हमें डीपी ज्वेलर्स से जुडे होने पर गर्व है, क्योंकि हम अपने सभी खास कस्टमर्स को संतुष्टि व आत्मविश्वास प्रदान करने दिशा में गोल्ड और डायमंड ज्वेलरी के कस्टमर्स के समान विश्वास और मूल्यों की प्रतिबद्धता साझा करते हैं। डिवाइन सॉलिटेयर्स के रूप में हम मानकों पर खरे, पारदर्शी कीमतों वाले दुर्लभ हीरे की उच्चतम गुणवत्ता प्रदान करते हैं। डीपी ज्वेलर्स में यह खास ‘बाय वन गेट टू डायमंड’ एक्जीबिशन अपनी तरह का पहला डायमंड एक्जीबिशन हैं तथा शहर के डायमंड प्रेमियों व पारखियों के लिए अद्वितीय अवसर हैं।
डीपी आभूषण लिमिटेड के डायरेक्टर अनिल कटारिया ने कहा कि पिछले कई सालों से हम डिवाइन सॉलिटेयर्स को बेहतरीन सॉलिटेयर ब्रांड के रूप में जानते हैं। कंपनी अपनी पारदर्शिता, मानकीकरण और नैतिक मूल्यों के लिए जानी जाती है। इसके सभी प्रोडक्ट अति सुंदर कारीगरी के साथ उच्चतम गुणवत्ता वाले होते हैं। हम उनके मूल्यों को साझा करते हैं और अपने ग्राहकों को एक ही छत के नीचे सॉलिटेयर्स और ज्वेलरी का सबसे बडा कलेक्शन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम अपने सम्मानीय ग्राहकों को डायमंड्स में निवेश करने की सलाह देते हैं। अतीत में, डायमंड्स ने गोल्ड और इक्विटी के मुकाबले कही ज्यादा रिटर्न दिया है।
डिवाइन सॉलिटेयर्स के बारे में :
भारत में सॉलिटेयर डायमंड्स के बाजार को व्यवस्थित करने के लिए दृष्टि और उचित मूल्य निर्धारण की जिम्मेदारी लेते हुए वर्ष 2॰॰6 में जिग्नेश मेहता और शैलेन मेहता द्वारा डिवाइन सॉलिटेयर्स की स्थापना की गई थी। इसे आर.एस. डायमंड्स प्राइवेट लिमिटेड समूह के अंतर्गत स्थापित किया गया था। यह समूह अपने ग्राहकों को मूल्य निर्धारण और सेवा में बेहतरीन गुणवत्ता तथा पारदर्शिता उपलब्ध कराने में विश्वास रखता है। डिवाइन सॉलिटेयर्स असाधारण शिल्प कौशल, कडे गुणवत्ता मापदंड, मूल्य निर्धारण और गुणवत्ता की गारंटी में पारदर्शिता पर ध्यान केंद्रित करता है। डिवाइन सॉलिटेयर्स यह सुनिश्चित करता है कि ग्राहक उच्च गुणवत्ता वाले हीरे खरीदने के दौरान सहज महसूस करें और मूल्य निर्धारण में पूर्ण विश्वास रख। डिवाइन सॉलिटेयर्स अगले तीन सालों में कम से कम 3॰॰ और बाजारों में प्रवेश करते हुए अपने पैन-इंडिया विस्तार की योजना बना रहे हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal