सीए अतुल गुप्ता बनें आईसीएआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष, सीए निहार जम्बूसरिया उपाध्यक्ष


सीए अतुल गुप्ता बनें आईसीएआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष, सीए निहार जम्बूसरिया उपाध्यक्ष

 चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट्स की सर्वोच्च शाखा आईसीएआई के आज सम्पन्न हुए चुनाव में वर्ष 2020-21 के लिये सीए अतुल गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सीए निहार जम्बूसरिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुनें गये।
 
सीए अतुल गुप्ता बनें आईसीएआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष, सीए निहार जम्बूसरिया उपाध्यक्ष
गुप्ता व जम्बूसरिया दो बार वर्ष 2013-16 व 2016-19 तक आईसीएआई की सेन्ट्रल कोन्सिल के सदस्य बनें थे। वे वर्ष 2019 में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुनें गये थे।

उदयपुर 12 फरवरी 2020 । चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट्स की सर्वोच्च शाखा आईसीएआई के आज सम्पन्न हुए चुनाव में वर्ष 2020-21 के लिये सीए अतुल गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सीए निहार जम्बूसरिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुनें गये।

सीकासा चेयरमेन सीए देवेन्द्र सोमानी ने बताया कि गुप्ता सीए प्रोफेशन में पिछले 20 वर्षो से कार्यरत है। गुप्ता व जम्बूसरिया दो बार वर्ष 2013-16 व 2016-19 तक आईसीएआई की सेन्ट्रल कोन्सिल के सदस्य बनें थे। वे वर्ष 2019 में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुनें गये थे।

सीए अतुल गुप्ता को माल और सेवा कर व्यवस्था के सूत्रधार के रूप में विशेष रूप से अपने प्रारंभिक वर्षों में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए जाना जाता है और उनकी सराहना की जाती है। बोर्ड ऑफ स्टडीज में उनके नेतृत्व में, शिक्षा और प्रशिक्षण की नई योजना जिसे संशोधित अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा मानकों के साथ निर्धारित किया गया था, 2017 में इंटरमीडिएट और अंतिम स्तर के पाठ्यक्रमों की अध्ययन सामग्री की पूरी तरह से संशोधन के साथ शुरू किया गया था। 

वर्तमान में निहार जम्बूसरिया रिलायंस इन्डस्ट्रीज में टेक्सेशन हेड के रूप मे अपनी सेवायें दे रहे है। इनके राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुनें जानें पर सभी ने हर्ष व्यक्त किया। जम्बूसरिया को आईसीएआई की विभिन्न समितियों में रहने का मौका मिला है। 
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal