सीए फाईनल एवं सीपीटी परीक्षा परिणाम 18 जुलाई को संभावित


सीए फाईनल एवं सीपीटी परीक्षा परिणाम 18 जुलाई को संभावित

आईसीएआई द्वारा गत मई माह में लिये गये सीपीटी यानि कॉमन प्रोफिशियेंसी टेस्ट का परीक्षा परिणाम आागमी 18 जुलाई को आने की संभावना है। उदयपुर चेपटर के चेयरमेन सीए अंशुल मोगरा ने बताया कि 18 जुलाई को 2 बजे बाद आईसीएआई की वेबसाईट पर परिणाम उपलब्ध होगा। सीए मोगरा ने बताया कि सीए की फाईनल परीक्षा के लिए कम से कम इस परीक्षा में 55% अंक लाने होंगे और इससे अधिक प्राप्तांक व 50 से अधिक रेंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा ऑल इंडिया मेरिट रेंक घोषित की जाएगी।

 
सीए फाईनल एवं सीपीटी परीक्षा परिणाम 18 जुलाई को संभावित

आईसीएआई द्वारा गत मई माह में लिये गये सीपीटी यानि कॉमन प्रोफिशियेंसी टेस्ट का परीक्षा परिणाम आागमी 18 जुलाई को आने की संभावना है। उदयपुर चेपटर के चेयरमेन सीए अंशुल मोगरा ने बताया कि 18 जुलाई को 2 बजे बाद आईसीएआई की वेबसाईट पर परिणाम उपलब्ध होगा। सीए मोगरा ने बताया कि सीए की फाईनल परीक्षा के लिए कम से कम इस परीक्षा में 55% अंक लाने होंगे और इससे अधिक प्राप्तांक व 50 से अधिक रेंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा ऑल इंडिया मेरिट रेंक घोषित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि फाईनल परीक्षा में एक लाख 32 हजार सात छात्र 372 परीक्षा केन्द्रों पर बैठे थे जबकि सीपीटी परीक्षा में इतने ही परीक्षा केन्द्रों पर 93 हजार 262 छात्र बैठे थे। फाईनल और सीपीटी परीक्षा के परिणाम प्राप्त करने के लिये छात्र को पूर्व में पंजीयन कराने वाले छात्रों को ई-मेल के जरिये परिणाम भेजे जायेंगे।

वेबसाइट पर नतीजे तक पहुंचने के लिए, छात्र को पिन नंबर अपने रोल नंबर के साथ अपनी पंजीकरण संख्या में प्रवेश करना होगा। चेप्टर के सचिव विशाल मेनारिया बताया कि इसके अलावा एसएमएस पर अंक के साथ अपने परिणाम जानने के इच्छुक छात्रों के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। मेसेज के माध्यम से परिणाम प्राप्त करने के लिए छात्रों को अंतिम परीक्षा के लिये सीएएफएनएल (स्पेस) … (जहां उम्मीदवार का छह अंक अंतिम परीक्षा रोल नंबर है) जैसे सीएएफएनएल 000128 तथा सीपीटी के परिणाम के लिए सीएसीपीटी (स्पेस) ……. (जहां उम्मीदवार का छह अंकों का सामान्य प्रवीणता टेस्ट रोल नंबर है) जैसे सीएसीपीटी 000171 टाईप कर उसे 58888 पर भेजना होगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags