सीए आईपीसी (ओल्ड) एवं सीए एन्टर (न्यू) कोर्स परीक्षा परिणाम घोषित
द इन्स्टीट्यूट आॅफ चार्टर्ड एकाउन्टेेन्टस आॅफ इंडिया की ओर से मई माह में आयोजित सीए आईपीसी (ओल्ड) एवं सीए एन्टर (न्यू) कोर्स के परीक्षा परिणाम जारी किये गये। जिसमें उदयपुर में बैठने वाले परीक्षार्थियों में से लगभग 40 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए।
द इन्स्टीट्यूट आॅफ चार्टर्ड एकाउन्टेेन्टस आॅफ इंडिया की ओर से मई माह में आयोजित सीए आईपीसी (ओल्ड) एवं सीए एन्टर (न्यू) कोर्स के परीक्षा परिणाम जारी किये गये। जिसमें उदयपुर में बैठने वाले परीक्षार्थियों में से लगभग 40 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए।
उदयपुर ब्रांच के अध्यक्ष सीए पंकज जैन ने बताया कि आईसीएआई परीक्षा विभाग से प्राप्त उदयपुर के परीक्षा केन्द्रों का सीए आईपीसी ओल्ड मई 2018 में प्रथम ग्रुप में 166 मेंसे 32, द्वितीय ग्रुप में 411 में से 98 और द्वितीय दोनों ग्रुपों में 170 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे जिसमें से 42 विद्यार्थी और सीए इन्टर न्यू कोर्स मई 2018 परीक्षा में प्रथम ग्रुप में 42 विद्यार्थी बैठे जिसमें से 8, द्वितीय ग्रप में 1 में से कोई पास नहीं और दोनों ग्रुप में 232 विद्यार्थियों में से 54 परीक्षार्थी पास हुए।
शाखा अघ्यक्ष सीए पंकज जैन व सचिव सीए विशाल मेनारिया ने उर्तीण हुये स्टूडेंट्स के उज्जवल भविष्य की कामना की।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal