geetanjali-udaipurtimes

चार्टर्ड अकाउंटेंटस की दो दिवसीय नेशनल कांफ्रेंस ‘प्रज्ञान’ का शुभारम्भ 20 दिसंबर से

GST, ब्लैक मनी, इनकम टैक्स, कंपनीज़ एक्ट, कैपिटल मार्केट जैसे विषयों पर होंगे सेशन
 
 | 

उदयपुर 19 दिसंबर 2025। बड़े बड़े उद्योगपतियों से लेकर आमजन के आमद खर्च का हिसाब रखने वालों का शनिवार से दो दिन तक उदयपुर में मजमा लगा रहेगा। उदयपुर संभाग की सबसे बड़ी आयोजित होने वाली चार्टर्ड अकाउंटेंटस की दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस का आग़ाज़ शनिवार (20 दिसंबर) को सॉलिटेयर गार्डन स्थित सभागार में होगा। 

कॉन्फ्रेंस लीड कन्वीनर सीए केशव मालू व कन्वीनर सीए आशीष ओस्तवाल ने बताया कि इंस्टीट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स आफ़ इंडिया की प्रोफेशनल डेवलपमेंट कमेटी के तत्वावधान में होने वाली इस कांफ्रेंस में देश भर के लगभग 1500 से ज़्यादा सीए भाग लेंगे। कांफ्रेंस के टाइटल स्पॉन्सर वेदांता ग्रुप की हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड है।

इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की उदयपुर शाखा के अध्यक्ष सीए राहुल माहेश्वरी ने बताया कि सम्मानित अतिथि के रूप में हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के सीएफओ सीए संदीप मोदी व सिक्योर मीटर्स लिमिटेड के चेयरमैन संजय सिंघल उपस्थित रहेंगे। माहेश्वरी ने बताया कि दो दिवसीय आयोजन को लेकर शुक्रवार को सभी सदस्यों द्वारा अंतिम रूप दिया गया।

CA

 

मीडिया कमेटी चेयरमैन सीए हितेष भदादा ने बताया कि प्रथम दिन 20 दिसंबर को तीन तकनीकी सत्र होंगे । पहले सत्र में विषय विशेषज्ञ सीए अशोक बत्रा जीएसटी एक्ट में डिस्प्यूट्स को कैसे हैंडल करना विषय पर चर्चा करेंगे।

द्वितीय सत्र में सीए गौरव अरोड़ा प्रैक्टिस में सीए व्यवसायिक विकास के नए अवसरों द्वारा आमदनी बढ़ाने पर चर्चा करेंगे। तृतीय सत्र में कैपिटल मार्केट में सीए के अवसरों पर विजय मंत्री व आशीष सोमैया पैनल डिस्कशन करेंगे। शाम को कांफ्रेंस के सदस्यों व परिवार जनों के लिए सांस्कृतिक संध्या का आयोजन सॉलिटेयर गार्डन में ही होगा।

चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदा कांफ्रेंस में सीए सदस्यों को सम्बोधित करेंगे

उदयपुर शाखा कोषाध्यक्ष व मीडिया को-चेयरमैन सीए सौरभ गोलछा ने बताया कि कांफ्रेंस के दूसरे दिन 21 दिसंबर को इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए चरनजोत सिंह नंदा कांफ्रेंस में सीए सदस्यों को सम्बोधित करेंगे। प्रथम सत्र में कंपनी एक्ट के तहत रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन और शेड्यूल 3 पर सीए प्रमोद जैन चर्चा करेंगे । दूसरे सत्र में आज के युग के सबसे महत्वपूर्ण विषय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर सीए जय छेड़ा सदस्यों का ज्ञान वर्धन करेंगे । आखरी सत्र में काला धन, सर्च व सीजर पर सीए टी.पी.ओस्तवाल, सीए प्रमोद जैन व सीए हिमांशु गोयल पैनल डिस्कशन करेंगे ।

शाखा उपाध्यक्ष सीए चिराग धर्मावत ने बताया की सेंट्रल कौंसिल मेंबर सीए रोहित रुवटीया अग्रवाल, सीए अभय छाजेड, सीए अनुज गोयल, सीए ज्ञान प्रकाश मिश्रा, सीए सतीश गुप्ता व सीए पंकज शाह आदि उदयपुर पहुँच गए।

शाखा सचिव सीए धर्मेन्द्र कोठारी ने बताया उद्घाटन सत्र से पहले डेलीगेट्स का रजिस्ट्रेशन होगा व किट वितरण किया जाएगा।

#Pragyan2025 #ICAIConference #CharteredAccountants #CAConference #ICAIUdaipur #UdaipurNews #RajasthanNews #GSTUpdates #CompaniesAct #CapitalMarket #AIForCAs #HindustanZinc #UdaipurTimes #UdaipurTimesNews #UdaipurTimesOfficial

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal