उदयपुर के सीए को मुबंई में मिला बेस्ट सीएफओ सम्मान
मूलतः उदयपुर निवासी एवं हाल मुबंई सिथत रिलायन्स म्यूचुअल फण्ड के सीएफओ के रूप में कार्यरत सीए प्रतीक जैन को आईसीएआई ने वर्ष 2016 का सर्वश्रेष्ठ सीएफओ अवार्ड से सम्मानित किया।
मूलतः उदयपुर निवासी एवं हाल मुबंई सिथत रिलायन्स म्यूचुअल फण्ड के सीएफओ के रूप में कार्यरत सीए प्रतीक जैन को आईसीएआई ने वर्ष 2016 का सर्वश्रेष्ठ सीएफओ अवार्ड से सम्मानित किया।
सीए प्रतीक जैन पिछले कुछ वर्षो से रिलायन्स म्यूचुअल फण्ड में सीएफओ के रूप में कार्य करते हुए कम्पनी को नई ऊंचाइयां प्रदान की जिसके फलस्वरूप आईसीआईए ने सीए जैन को बेस्ट सीएफओ अवार्ड से मुबंई में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया गया।
सीआईआरसी के ब्रांच केार्डिनेशन कमेटी के सदस्य एवं प्रतीक जैन के सहपाठी रहे सीए देवेन्द्र सोमानी ने बताया कि सीए प्रतीक शुरू से ही काफी मेहनती एंव मेधावी छात्र रहे। कार्यक्रम प्रति समर्पण एवं कड़ी मेहनत के कारण प्रतीक को यह सम्मान प्राप्त हुआ। इस सम्मान के कारण न केवल प्रतीक वरन् पूरा उदयपुर गौरवान्वित हुआ है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal