चुनाव गतिविधियों संबंधी कैलेण्डर जारी
नगरपालिका आमचुनाव 2015 के तहत उदयपुर जिले के फतहनगर, भीण्डर व सलूम्बर नगरपालिकाओं के चुनाव के लिए गतिविधिय
नगरपालिका आमचुनाव 2015 के तहत उदयपुर जिले के फतहनगर, भीण्डर व सलूम्बर नगरपालिकाओं के चुनाव के लिए गतिविधियों संबंधी कैलेण्डर जारी कर दिया गया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी छोगाराम देवासी ने बताया कि 7 अगस्त को संबंधित ईआरओ ;एसडीएमद्ध मतदाता सूची की कार्यकारी प्रति कोषाधिकारी को जमा करायेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी मतदान केन्द्रों का अंतिम प्रकाशन करेंगे। 8 अगस्त आरओ की निगरानी में सायं 3 बजे तक अभ्यर्थिता वापस लेने की अंतिम तिथि घोषित की गई है।
इसी दिन सायं 5 बजे जिला निर्वाचन अधिकारी समस्त प्रभारी अधिकारीगण एवं रिटर्निंग अधिकारियों की जिला मुख्यालय पर बैठक लेंगे। 9 अगस्त को आरओ की निगरानी में चुनाव चिह्नों का आवंटन किया जायेगा। इसी दिन आरओ प्रारूप 6 में निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीद्वारों की सूची कोषाधिकारी को उपलब्ध कराएंगे। 10 अगस्त को कोषाधिकारी की निगरानी में मतपत्र मुद्रण प्रारंभ होगा। इसी दिन मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण भी होगा।
उन्होंने बताया कि 11 अगस्त को आरओ की निगरानी में स्ट्रांग रूम की तैयारी व मतगणना स्थल का चयन किया जायेगा। 12 अगस्त को आरओ को ईवीएम आवंटित की जायेगी। 13 अगस्त को सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण एवं रवानगी तय की गई है। 14 अगस्त को आरओ की निगरानी में ईवीएम तैयार कर सीलिंग की जायेगी। 16 अगस्त को मतदान दलों का अंतिम प्रशिक्षण एवं रवानगी होगी।
श्री देवासी ने बताया कि 17 अगस्त को सुबह सात से सायं पांच बजे तक मतदान होंगे। 18 अगस्त को आरओ की निगरानी में मतगणना दलों का प्रशिक्षण होगा। 20 अगस्त को सुबह 8 बजे से मतगणना की जायेगी। 21 अगस्त को आरओ की निगरानी में अध्यक्षीय पदों के लिए निर्वाचन होगा। 22 अगस्त को आरओ की निगरानी में उपाध्यक्षीय पदों के लिए निर्वाचन होंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal