कालीकट विवि, अन्ना विवि, मैसूर विवि को वाक ओवर मिलने से अगले दौर में


कालीकट विवि, अन्ना विवि, मैसूर विवि को वाक ओवर मिलने से अगले दौर में

गुरूवार को जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय की मेजबानी में इंटर जोन महिला खो खो प्रतियोगिता के दूसरे दिन में कुल पांच मैंच खेले गये विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. सीपी अग्रवाल ने बताया कि मुख्य अतिथि अन्तर्राष्ट्रीय कोच एवं रैफरी कैलाश पालीवाल, डॉ. हेमेन्द्र चौधरी, डॉ. धीरज जोशी, डॉ. हेमशंकर दाधीच, ने खिलाडि़यों का परिचय कर मैंच को प्रारंभ करने की घोषणा की।

 

कालीकट विवि, अन्ना विवि, मैसूर विवि को वाक ओवर मिलने से अगले दौर में

गुरूवार को जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय की मेजबानी में इंटर जोन महिला खो खो प्रतियोगिता के दूसरे दिन में कुल पांच मैंच खेले गये विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. सीपी अग्रवाल ने बताया कि मुख्य अतिथि अन्तर्राष्ट्रीय कोच एवं रैफरी कैलाश पालीवाल, डॉ. हेमेन्द्र चौधरी, डॉ. धीरज जोशी, डॉ. हेमशंकर दाधीच, ने खिलाडि़यों का परिचय कर मैंच को प्रारंभ करने की घोषणा की।

उन्होने कहा कि सभी खिलाड़ीयों का आव्हान किया कि वे खेल को खेल की भावना से खेले। खेल से अनुशासन की प्रवृति जीवन में आती है।

इनके बीच हुआ कड़ा मुकाबला:-

विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. सीपी अग्रवाल ने आज के पांचों ही बहुत रोमांचक एवं कड़े मुकाबाले के हुए। इसमे कालीकट विवि, अन्ना विवि, मैसूर विवि को वाक ओवर मिलने से अगले दौर में पहुंच गई है। पंजाब विवि पटियाला ने एवं विवि पुने को 6 अंको से , मुम्बई विवि ने एमडी विवि रोहतक को 5 अंको से, सरदार पटेल विवि विद्यानगर ने इलाहाबाद विवि को 4 अंको से, मैंग्लोर विवि ने वीबीएस पुर्वांचल विवि जोनपुर को 11 अंको से, शिवाजी विवि कोल्हापुर ने गुरूनानक देव विवि अमृतसर को 4 अंको से परास्त किया।

इनके बीच होगे आज होंगे क्वार्टर फाईनल, सेमीफाइन एवं फाईनल मुकाबले:-

विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स बोर्ड के सचिव भवानीपाल सिंह ने बताया कि शुक्रवार को पंजाब विवि पटियाला एवं सरदार पटेल विवि विद्यानरगर, मुम्बई विवि एवं शिवाजी विवि कोल्हापुर, विवि कालीकट एवं विवि पुने तथा मैंगलोर विवि एवं गुरू नानक देव विवि अमृतसर के बीच सेमीफाईल एवं फाईल के लिए मुकाबले होगे। इंटर जोन महिला प्रतियोगिता का समापन शनिवार को होगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags