geetanjali-udaipurtimes

केम्ब्रिज एडियुप्रोनर्स की प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए अनुठी पहल

कोचिंग संस्थान केम्ब्रिज एडियुप्रोनर्स द्वारा वर्तमान सत्र से बिहार के सुपर 30 बैच के तर्ज पर सभी योग्य एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए सुपर 30 बैच प्रारम्भ किया जा रहा है। यह बैच 10वीं पास व 12वीं पास विद्यार्थियों के लिए आईआईटी/जेइइ की तैयारी के लिए होगा।

 | 
केम्ब्रिज एडियुप्रोनर्स की प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए अनुठी पहल

कोचिंग संस्थान केम्ब्रिज एडियुप्रोनर्स द्वारा वर्तमान सत्र से बिहार के सुपर 30 बैच के तर्ज पर सभी योग्य एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए सुपर 30 बैच प्रारम्भ किया जा रहा है। यह बैच 10वीं पास व 12वीं पास विद्यार्थियों के लिए आईआईटी/जेइइ की तैयारी के लिए होगा।

इस बैच में प्रवेश के लिए केवल एक मात्र योग्यता प्रवेश सूची के आधार पर ही चयन होगा। इस बैच में योग्यता के आधार पर चयन होने पर विद्यार्थि न्यूनतम शुल्क पर सुपर 30 में संभाग की बेस्ट फैकल्टी से पढ़ने का लाभ उठा पाएँगे। सुपर 30 में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है जो की 10 वीं पास विद्यार्थियों के लिए 23 जुन व 12वी पास विद्यार्थियों के लिए 30 जुन को प्रवेश परीक्षा होगी।

इस परिक्षा की विस्तृत जानकारी शनिवार 10 बजे से केम्ब्रिज कार्यालय तथा वेब साईट से प्राप्त की जा सकती है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal