भामाशाह योजना में ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तर पर शिविर
भामाशाह योजना, उदयपुर जिले से 1 सितम्बर, 2014 से लागू की गई है योजनान्तर्गत् जिले की समस्त पंचायत समितियों एवं नगरीय निकायों की प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तर पर शिविर आयोजित किये जा रहे है।
भामाशाह योजना, उदयपुर जिले से 1 सितम्बर, 2014 से लागू की गई है योजनान्तर्गत् जिले की समस्त पंचायत समितियों एवं नगरीय निकायों की प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तर पर शिविर आयोजित किये जा रहे है।
इन शिविरों से सम्बन्धित क्षेत्र के प्रत्येक परिवारों का भामाशाह योजनान्तर्गत् नामांकन किया जा रहा है योजनान्तर्गत् परिवार का मुखिया वयस्क महिला को माना गया है शिविरों में परिवार के जिन सदस्यों के आधार नहीं है उनके आधार नामांकन, महिला मुखिया का बैंक खाता खोलना एवं परिवार को आधार एवं बैंक खाते से जोड़ने की व्यवस्था की है।
योजनान्तर्गत् पारिवारिक लाभ को आवश्यक रूप से परिवार की महिला मुखिया के बैंक खाते में हस्तानान्तरित करने का प्रावधान है। जिले में दिनांक 17-09-2014 तक कुल 61 शिविर आयोजित किये जा चुके है। इन शिविरों में कुल 33427 परिवारों का भामाशाह नामांकन जिसमें कुल 79818 सदस्यों का नामांकन हो चुका है। साथ ही 18358 महिला मुखियाओं के बैंक खाते खोले जा चुके है एवं 19567 आधार नामांकन किये जा चुके है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal