प्रशासन गांवों के संग अभियान शुरू
युवा मामलात एवं खेल राज्य मंत्री मांगीलाल गरासिया ने ग्रामीणों का आव्हान किया कि उनकी समस्याओं के तत्काल निराकरण के लिए आज से शुरू हुए प्रशासन गावों के संग अभियान में राज्य सरकार म
युवा मामलात एवं खेल राज्य मंत्री मांगीलाल गरासिया ने ग्रामीणों का आव्हान किया कि उनकी समस्याओं के तत्काल निराकरण के लिए आज से शुरू हुए प्रशासन गावों के संग अभियान में राज्य सरकार में दी गर्इ अनेक रियायतों का आगे आकर लाभ उठाएं।
गरासिया गुरुवार को उदयपुर जिले की बड़गाव पंचायत समिति के थूर ग्राम में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान के प्रथम दिन आयोजित शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रशासन शहरों के संग अभियान की भांति ग्रामीण लोगों की समस्याओं के तत्काल निराकरण कर उन्हें मौके पर ही लाभानिवत करने के उद्देश्य से आज से प्रशासन गावों के संग अभियान की शुरूआत की है। आगामी 28 फरवरी तक आयोजित होने वाले इस अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन होगा।
उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही त्वरित निराकरण हो इसके लिये राज्य सरकार ने अधिकारियों को कर्इ शक्तियां प्रदान की हैं और यह शक्तियां अभियान के दौरान ही लागू रहेगी। उन्होंने कहा कि इस अवधि में लोगों को पटटे जारी करने सहित कर्इ महत्वपूर्ण कार्य सम्पादित किये जाएंगे। शिविरों में 21 से अधिक विभाग के अधिकारी उपसिथत रहकर समस्याओं का तत्काल निराकरण करेंगे।
यूआर्इटी पेराफेरी के गाववासियों को पटटे मिलने की आस जगी
शिविर में उपस्थित रहकर सम्भागीय आयुक्त डॉ. सुबोध अग्रवाल ने शिविर में लोगों को दी जा रही राहत की जानकारी ली और आ रही समस्याओं का त्वरित निराकरण भी किया। उन्होंने यूआर्इटी के अधिकार क्षेत्र में हाल ही आए गांवों के लोगों को पटटा देने के सम्बन्ध में आ रही बाधाओं का मौके पर ही नगर विकास प्रन्यास सचिव से बात कर इसके निराकरण के निर्देश दिये। उन्होंने प्रन्यास सचिव से कहा कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत पेराफेरी के गावों में लगने वाले शिविरों में यूआर्इटी का प्रतिनिधि भी आवश्यक रूप से उपस्थित रह कर लोगों की समस्याओं का समाधान करें।
उन्होंने प्रन्यास सचिव से कहा कि वे पेराफेरी गावों के सरपंचों, सचिवों एवं सम्बनिधत अधिकारियों की बैठक लेकर पटटे देने सहित अन्य समस्याओं का निराकरण करें। उन्होंने सरपंच एवं ग्रामवासियों की थूर ग्राम की मुख्य सड़क के किनारे स्थित नाले पर लोगों द्वारा अतिक्रमण करने पर कहा कि वे इसे अतिक्रमण मुक्त करने के लिए प्रशासन भी सहयोग देगा।
108 मूल निवास प्रमाण पत्रा जारी
तहसीलदार भगवान दास ने शिविर के कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि 108 मूल निवास एवं 44 जाति प्रमाण पत्र एवं दो जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए गए। प्रात: 10 बजे से शुरू हुए इस शिविर में सहकारिता विभाग द्वारा 28 लोगों को 5 लाख रुपये राशि के ऋण वितरित किये गये। विभाग द्वारा 5 नये सदस्य बनाए तथा 2 लाख रुपये की साख सीमा बनार्इ गर्इ। कृषि विभाग द्वारा दो पौध संरक्षण यंत्रा एवं 15 लोगों को उन्नत कृषि यंत्र वितरित किए गए।
उन्होंने बताया कि चिकित्सा विभाग द्वारा 24 मरीजों की जांच, 8 मलेरिया स्लाइड, 11 बच्चों का निराकरण एवं चार गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गर्इ। आयुर्वेद विभाग द्वारा 20 रोगियों का उपचार किया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा 7 आवेदन पत्रों तथा पंचायती राज एवं ग्रामीण विभाग द्वारा दो विधवा पेंशन के आवेदन पत्रा तैयार किए गए। विधुत विभाग द्वारा पांच मीटर सम्बनिध आवेदन पत्रों का निराकरण किया गया। पशुपालन विभाग द्वारा 52 पशुपालकों को कृमिनाशक दवा का वितरण एवं चार बीमार पशुओं की चिकित्सा भी की गर्इ।
इस अवसर पर राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष श्री दिनेश तरवाड़ी, जिला प्रमुख श्रीमती मधु मेहता, प्रधान, सरपंच थूर रमेश, पुलिस महानिरीक्षक टी.सी.डामोर सहित सम्बनिधत विभागों के अधिकारीगण एवं ग्राम वासी मौजूद थे।
11 व 12 जनवरी को लगेंगे शिविर- अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बी.आर.भाटी ने बताया कि अभियान के तहत 11 जनवरी को गिर्वा पंचायत समिति के वली, बड़गाव के बेदला,गोगुन्दा के सेमड़, झाड़ोल के धरावण, कोटड़ा के बिकरनी,सलूम्बर के भबराना, सराड़ा के इर्ंटाली, लसाडि़या के धावड़ी, खेरवाड़ा के सकलाल,ऋषभदेव के सागवाड़ा,मावली के बडि़यार,वल्लभनगर के महाराज की खेड़ी एवं भीण्डर पंचायत समिति के अमरपुरा में शिविर आयोजित होंगे।
उन्होंने बताया कि 12 जनवरी को गिर्वा पंचायत समिति के बम्बोरा, बड़गाव के वरड़ा,गोगुन्दा के ढूंढी,झाड़ोल के आमलिया, सलूम्बर के बनोड़ा, सराड़ा के खरबर, खेरवाड़ा के बिरोठी भीलान, मावली के बोयणा एवं भीण्डर पंचायत समिति के बड़गाव में शिविर आयोजित होगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal