गिट्स के 7 विद्यार्थियों का कैम्पस प्लेसमेंट द्वारा मेनूुफेक्चरिंग कम्पनी आई़.ई.वी.ओं. में चयन
गीतांजली इन्स्टिटियूट ऑफ टेक्नीकल स्टडीज, उदयपुर में कैम्पस प्लेसमेंट के माध्यम से भारत की प्रमुख फर्नीचर मेनुफेक्चरिंग कम्पनी में बी.टेक इलेक्ट्रीकल ब्रान्च, मेकेनिकल ब्रान्च, ऑटोमोबाईल ब्रान्च एवं इलेक्ट्रोनिक्स ब्रान्च के 7 विद्यार्थियों का चयन विभिन्न तकनीकी एवं मैनेजमेंट ट्रेनी पद पर हुआ।
गीतांजली इन्स्टिटियूट ऑफ टेक्नीकल स्टडीज, उदयपुर में कैम्पस प्लेसमेंट के माध्यम से भारत की प्रमुख फर्नीचर मेनुफेक्चरिंग कम्पनी में बी.टेक इलेक्ट्रीकल ब्रान्च, मेकेनिकल ब्रान्च, ऑटोमोबाईल ब्रान्च एवं इलेक्ट्रोनिक्स ब्रान्च के 7 विद्यार्थियों का चयन विभिन्न तकनीकी एवं मैनेजमेंट ट्रेनी पद पर हुआ।
संस्थान के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट हेड अरविन्द सिंह पेमावत ने यह बताया कि ईराज इवोलुशन डिजाईन कम्पनी प्राईवेट लिमिटेड भारत की प्रमुख इनोवेटीव कम्पनियों में से एक हैं जो कि फर्नीचर मेनुफेक्चरिंग के क्षेत्र में विभिन्न आयाम स्थापित किये हुये हैं। कम्पनी के सी.ई.ओं राहुल मेहता ने सभी विद्याथिर्यों को प्रजेन्टेशन के माध्यम से कम्पनी प्रोफाइल व जॉब प्रोफाइल के बारे में अवगत कराया। उसके बाद कम्पनी के एच. आर. प्रोफेशनल सोनु शर्मा एवं उनकी तकनीकी टीम ने एसओपी, साइकोमेट्रीक टेस्ट, जी.डी., तकनीकी एवं एच. आर. इन्टरव्यू के माध्यम से इलेक्ट्रीकल ब्रान्च के 2 विद्यार्थी भारती पालीवाल एवं भावेश शर्मा, मेकेनिकल ब्रान्च के 2 विद्यार्थी परेश त्रिवेदी एवं शुभम् अग्रवाल, ऑटोमोबाईल ब्रान्च के 2 विद्यार्थी जय सुराना एवं विशाल नागदा, इलेक्ट्रोनिक्स ब्रान्च के हिमानी अठले का मेनेजमेंट ट्रेनी व टेक्नों कॉमर्शियल ट्रेनी के पद पर चयन किया।
संस्थान के डायरेक्टर प्रो. के.एन सेठ ने चयनित विद्यार्थी को बधाई दी एवं निर्देश दिया कि विद्यार्थी अपना काम लगन से करें ताकि निकट भविष्य में कम्पनी द्वारा गिट्स के विद्यार्थियों को प्राथमिकता मिलें।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal