केन्द्र सरकार द्वारा एक जनवरी से शुरू हो रही डायरेक्ट केश ट्रांसफर स्कीम का कार्य प्रक्रियाधीन होने के कारण आगामी समस्त सार्वजनिक अवकाश अग्रिम आदेश तक निरस्त कर दिये गये हैं। जिला कलक्टर विकास एस.भाले ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे बिना पूर्वानुमति के मुख्यालय नहीं त्यागें और न ही कार्मिकों के अवकाश स्वीकृत करें। आदेश की पालना नहीं करने पर दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लार्इ जाएगी।
अधिकारी प्रतिदिन निरीक्षण करेंगे जिला कलक्टर ने बताया कि योजना के प्रभावी निरीक्षण के लिये सभी विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन किए जाने वाले निरीक्षण की संख्या निर्धारित की गर्इ है। जिला स्तरीय एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारी प्रतिदिन 10-10, उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी एवं तहसीलदार प्रतिदिन 3 से 5 निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रतिदिन प्रस्तुत करनी होगी।