हिरन मगरी में कार में लगी आग, महिला ज़िंदा जली
हिरन मगरी के सेक्टर तीन में स्वागत वाटिका के निकट एक लाल रंग की Hyundai i10 कार, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर RJ27 CF 6208 में आग लगने से कार समेत एक महिला ज़िंदा जल गई। कार का रजिस्ट्रेशन रीतू जैन के नाम से है।
हिरन मगरी के सेक्टर तीन में स्वागत वाटिका के निकट एक लाल रंग की Hyundai i10 कार, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर RJ27 CF 6208 में आग लगने से कार समेत एक महिला ज़िंदा जल गई। कार का रजिस्ट्रेशन रीतू जैन के नाम से है।
प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार कार गैस सिलिंडर से चल रही थी कि अचानक गैस सिलिंडर फटने से कार में लग गयी और हादसे ने जन्म लिया। वहां मौजूद एक दुपहिया वाहन सवार ने कार का गेट खोलने की कोशिश की लेकिन आटोमेटिक लॉक सिस्टम की वजह से गेट नहीं खुल पाए और इस प्रयास में वह स्वयं भी घायल हो गया और उसकी गाड़ी भी आग की चपेट में आ गई ।
Information Courtesy: Puneet Sahalot, Shailendra Somani, Zaheer Abbas
Photo Courtesy: Arif Qutub, Saurabh Taparia
*Kindly note…To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal