80 से अधिक महिलाओं की कार रैली ने दिया बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं का संदेश
रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3131 पूना से देश भर में बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं, अंगदान, महिला सशक्तिकरण, सवाईकल कैंसर के खिलाफ जंग लड़ने के लिये आमजन में जागरूकता का सामाजिक संदेश देने हेतु निकाली 22 कारों का काफिले का उदयपुर पंहुचने पर रोटरी क्लब मींरा द्वारा स्वागत किया गया।
रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3131 पूना से देश भर में बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं, अंगदान, महिला सशक्तिकरण, सवाईकल कैंसर के खिलाफ जंग लड़ने के लिये आमजन में जागरूकता का सामाजिक संदेश देने हेतु निकाली 22 कारों का काफिले का उदयपुर पंहुचने पर रोटरी क्लब मींरा द्वारा स्वागत किया गया।
रोटरी क्लब मींरा की अध्यक्ष प्रीति सोगानी ने बताया कि इस रैली में यहाँ से 60 कारों ने भी इस सामाजिक संदेश देने में अपनी भागीदारी निभाते हुए कुल 82 से अधिक कारों ने शहर भ्रमण किया। उदयपुर पंहुचने पर इस रैली ने शहरवासियों को जागरूक करने हेतु ओरिएंटल पैलेस रिसोर्ट से कारों का काफिला शुरू किया जो चेतक सर्किल, फतहसागर, यूआईटी पुलिया, सुरजपोल रेलवे स्टेशन होते हुए अगले पड़ाव अहमदाबाद के लिये रवाना किया।
उदयपुर में इस कार रैली को जिला कलेक्टर विष्णुचरण मलिक ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर पीडीजी यशवंत कोठारी, पीडीजी निर्मल सिंघवी, सहायक प्रांतपाल श्रद्धा गट्टानी, रोटरी क्लब मींरा की सचिव श्रीमती ब्रजराज राठौड़ सहित जयपुर से रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3054 की प्रथम महिला बिन्दु सोगानी, मधु सरीन, विजयलक्ष्मी गलुंडिया सहित अनेक रोटरी सदस्य मौजूद थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal