लायन्स क्लब मेवाड़ गौरव के चार्टर दिवस पर शव फ्रीजर बाॅक्स का हुआ लोकार्पण


लायन्स क्लब मेवाड़ गौरव के चार्टर दिवस पर शव फ्रीजर बाॅक्स का हुआ लोकार्पण

लायन्स क्लब उदयपुर मेवाड़ गौरव का 12वा र्चाटर दिवस समारोह हिरणमगरी सेक्टर 4 स्थित लायन्स सेवा सदन में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि लायन्स डिस्ट्रिक्ट 3233 ई-2 के प्रान्तपाल लायन डाॅ.डी.एस.चौधरी एवं विशिष्ठ अतिथि उप प्रान्तपाल द्वितीय लायन संजय भण्डारी थे।

 

लायन्स क्लब मेवाड़ गौरव के चार्टर दिवस पर शव फ्रीजर बाॅक्स का हुआ लोकार्पण

लायन्स क्लब उदयपुर मेवाड़ गौरव का 12वा र्चाटर दिवस समारोह हिरणमगरी सेक्टर 4 स्थित लायन्स सेवा सदन में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि लायन्स डिस्ट्रिक्ट 3233 ई-2 के प्रान्तपाल लायन डाॅ.डी.एस.चौधरी एवं विशिष्ठ अतिथि उप प्रान्तपाल द्वितीय लायन संजय भण्डारी थे।

समारोह को संबोधित करते प्रान्तपाल डाॅ. चौधरी ने कहा कि सेवा कार्य के लिये दिया जाने वाला हर एक क्षण पीड़ित के लिये महत्वपूर्ण होता है। लायन का अर्थ यह नहीं कि प्रथा के नाम पर हम वहीं करते जाएं, जो पिछले कई वर्षो से करे चले आ रहे है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को हर दिन कुछ नया करने के लिये तैयार रहना चाहिये। अपनी सोच में बदलाव ला कर कुछ नया करने का प्रयास करना चाहिये।

लायन भण्डारी ने कहा कि हमें जनहित में स्थायी एवं कुछ नये प्रोजेक्ट करने के लिये आगे आना चाहिये ताकि शहर में उस स्थायी प्रोजेक्ट से अधिकाधिक लोग लाभान्वित हो सकें।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

चार्टर सदस्य एवं पूर्वाध्यक्ष हुए सम्मानित – चार्टर सदस्यों अंजुला अग्रवाल, रेणु चौधरी, माधवी शर्मा, कल्पना शर्मा, परमजीतसिंह अरोड़ा, अमृता वालिया एवं विमल जैन, सी.पी.शर्मा व गायत्री चौधरी को उपरना ओढ़ाकर एवं स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। क्लब की ओर से डीजी रिलिफ फण्ड में चैक दिया गया,साथ ही संगीत रंगवानी के सौजन्य से जनाना हाॅस्पिटल मे भेंट करने के लिये दो व्हील चेयर का भी लोकार्पण किया गया।

शव फ्रीजर बाॅक्स का किया लोकार्पण – लायन्स क्लब मेवाड़ गौरव व स्व. सोहनलाल चौधरी की स्मृति में आमजन को निःशुल्क उपलब्ध कराने के लिये शव फ्रीजर बाॅक्स का प्रान्तपाल डाॅ.डी.एस.चौधरी, संजय भण्डारी, पूर्व मल्टीपल कोन्सिल चेयरमेन अरविन्द चतुर, जोन चेयरमेन दीपक बोर्दिया, रेणु बांठिया, पूर्व प्रान्तपाल आर.एल.कुणावत, अनिल नाहर ने लोकार्पण किया।

क्लब अध्यक्ष कैलाश चौधरी ने बताया कि यह शव फ्रीज़र बाॅक्स उन मृत व्यक्तियों के लिये लाभप्रद रहेगा जिनके परिजन बाहर रहते है और उन्हें उदयपुर आने में 2-3 दिन लग जाते है। यह सुविधा निःशुल्क उपलब्ध रहेगी। प्रारम्भ में अतिथियों का स्वागत करते हुए कैलाश चौधरी ने गत जुलाई माह से अब तक क्लब द्वारा किये गये सेवा कार्यो की जानकारी दी।

समारोह में प्रान्तपाल की ओर से मधुमेह के विरूद्ध युद्ध में एक योद्धा बनें विषयक प्रश्नोत्तरी पोस्टर का विमोचन किया गया। समारोह में पक्षियों की सुरक्षा के लिये कार्य करने वाली महिला श्रीमती शालू जैन, खेलकूद के लिये कुणाल चौधरी, इण्डियाज़ गोट टेलेन्ट में शहर का नाम रोशन करने वाले गौरव मेड़तवाल को सम्मानित किया गया। अन्त में कोषाध्यक्ष लोकेश चौधरी ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन माधवी शर्मा एवं कल्पना शर्मा ने किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal