करियर मार्गदर्शन सेमीनार आयोजित


करियर मार्गदर्शन सेमीनार आयोजित

शहर के युवाओं द्वारा गठित ग्लोबल यूथ क्लब ने बुधवार को द स्कोलर्स एरिना में करियर मार्गदर्शन हेतु जीवन की चुनोतियों को विषय रखते हुए एक सेमीनार का आयोजन किया।

 

करियर मार्गदर्शन सेमीनार आयोजितशहर के युवाओं द्वारा गठित ग्लोबल यूथ क्लब ने बुधवार को द स्कोलर्स एरिना में करियर मार्गदर्शन हेतु जीवन की चुनोतियों को विषय रखते हुए एक सेमीनार का आयोजन किया।

क्लब के चैयरमेन एवं गीतांजली इन्स्टीटयूट आफ टेकिनकल स्टडीज के छात्र प्रियंक अग्रवाल ने बताया कि सेमीनार में बच्चों को जीवन में सामान्य रूप से आने वाली समस्याओं एवं उनके समाधान के गुर सिखाये गये।

आयुष गुप्ता ने जहाँ एक तरफ शैक्षणिक समस्याएं एवं किस तरह से अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुआ जाए इसका विवरण दिया, वहीं तिलकेश बडाला ने बच्चों को प्रेरणा एवं उत्साहवर्धक वाक्यों से उमंगमय कर दिया। अंकित पचौरी ने बताया कि ग्लोबल यूथ क्लब की वेबसाइट पर हर तरह की सुविधाएँ उपलब्ध हैं एवं क्लब के सदस्य बनकर बच्चे किस तरह उनकी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

इस अवसर पर द स्कालर्स एरिना के डायरेक्टर नारायण लाल शर्मा एवं प्राचार्या शर्मिला ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। क्लब के अन्य सदस्य निखिल, तौषिक, चिराग, जयंत, अपूर्व भी उपस्थित थे।

प्रेस नोट द्वारा

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags