उदयपुर में कैरियर स्किल्स व रोजगार मेला शुक्र-शनि को


उदयपुर में कैरियर स्किल्स व रोजगार मेला शुक्र-शनि को

राजस्थान सरकार के श्रम, कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग, उप प्रादेशिक रोजगार कार्यालय उदयपुर एवं इन्दिरा गाँधी र

 
उदयपुर में कैरियर स्किल्स व रोजगार मेला शुक्र-शनि को

राजस्थान सरकार के श्रम, कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग, उप प्रादेशिक रोजगार कार्यालय उदयपुर एवं इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय क्षेत्रीय कार्यालय जोधपुर के संयुक्त तत्वाधान में 18 व 19 नवम्बर को एमबी कॉलेज ग्राउण्ड पर कैरियर स्किल्स व रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा।

रोजगार कार्यालय के सहायक निदेशक ने बताया कि शिविर में विभिन्न नियोजकों द्वारा उपलब्ध रिक्तियों के आधार पर बेरोजगार आशार्थियों के चयन, राजस्थान, कौशल व आजीविका विकास निगम के अधीन संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों के आवेदन व जानकारी सहित विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं की आदि की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय क्षेत्रीय कार्यालय जोधपुर के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अजय वर्धन आचार्य ने बताया कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का मुख्य उद्देश्य रोजगार, स्वरोजगार, नवाचार, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता को 18 से 35 वर्ष के युवाओं को सशक्त करके देश का नवनिर्माण करना है। जनजाति विद्यार्थियों को प्लेसमेंट सेल से जोड़ने के लिए रोजगार मेेले में एक स्टॉल अलग से लगाया जाएगा। जिसमें जनजाति विद्यार्थी को सीधे प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से जोड़कर प्रशिक्षण दिया जाएगा। आशार्थियों को मुख्यतः कृषि, आई.टी. माइनिंग, मार्बल कटिंग, हैण्डीक्राफ्ट, पिछवाई कला, सांस्कृतिक धरोहर संरक्षण, लघु एवं कुटीर उद्योग, पर्यटन प्रबंधन द्वारा रोजगार दिया जाएगा। इस मेले में विभिन्न स्टॉलों के माध्यम से केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के विभिन्न विभागों की योजनाओं द्वारा आम जन को जोड़ा जाएगा। स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, डिजिटल इंडिया, युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना, स्टार्ट अप, स्टेण्ड अप, मेक इन इंडिया के बारे में जनजाति विद्यार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा। कृषि कौशल विकास कार्यक्रम के माध्यम से आदिवासी विद्यार्थियों को नवाचार कृषि उन्नतशील कृषक बनने के बारे में विषय विशेषज्ञों से संवाद कराया जाएगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags