राजस्थान में कार और छोटे वाहन हो सकते है टोल फ्री
सार्वजनिक निर्माण मंत्री युनूस खान ने कहा कि टोल नाकों पर घंटो तक वाहनों के इंधन की बर्बादी को देखते हुए केन्द्र सरकार से इस बारे में बातचीत चल रही है।
गुजरात की तर्ज़ पर राजस्थान में भी कार और छोटे वाहनों को टोल फ्री किया जाए या नहीं, ये सवाल गुरुवार को राज्य विधानसभा में उठा। सत्ता पक्ष के ही एक विधायक ने सवाल उठाते हुए राज्य के टोल नाकों पर कार और अन्य छोटे वाहनों को टोल मुक्त करने की सरकार की मंशा को जानना चाहा।
इस सवाल के जवाब में सार्वजनिक निर्माण मंत्री युनूस खान ने कहा कि टोल नाकों पर घंटो तक वाहनों के इंधन की बर्बादी को देखते हुए केन्द्र सरकार से इस बारे में बातचीत चल रही है।
उन्होंने सदन को बताया कि इस बारे में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी इस समस्या से वाकिफ है और जल्द ही इसका समाधान कर लिया जाएगा।
गौरतलब है कि गुजरात में विभिन्न संगठनों और राजनितिक दलों की मांग पर वहां कि राज्य सरकार ने 15 अगस्त 2016 से कारों और छोटे वाहनों को टोल फ्री कर दिया था।
Source: Rajasthan Patrika
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal