चार साल तक सामूहिक बलात्कार, बार में नाचने, वैश्यावृत्ति के लिए मजबूर करने पर 19 के खिलाफ मामला दर्ज


चार साल तक सामूहिक बलात्कार, बार में नाचने, वैश्यावृत्ति के लिए मजबूर करने पर 19 के खिलाफ मामला दर्ज

उदयपुर 25 मई 2019, जिले के खेरोदा थाना में गुरुवार रात एक पीड़िता ने 19 लोगो के खिलाफ उसके साथ चार साल तक लगातार बारी बारी से बलात्कार करने, बियर बार में डांसर गर्ल बनाने और वैश्यावृति करवाने के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। 19 वर्षीया पीड़िता के अनुसार यदि पुलिस ने चार साल पहले उसके पिता की रिपोर्ट पर वक़्त रहते एक्शन लिया होता तो वह दरिंदो की हवस के भेंट न चढ़ती।

 

चार साल तक सामूहिक बलात्कार, बार में नाचने, वैश्यावृत्ति के लिए मजबूर करने पर 19 के खिलाफ मामला दर्ज

उदयपुर 25 मई 2019, जिले के खेरोदा थाना में गुरुवार रात एक पीड़िता ने 19 लोगो के खिलाफ उसके साथ चार साल तक लगातार बारी बारी से बलात्कार करने, बियर बार में डांसर गर्ल बनाने और वैश्यावृति करवाने के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। 19 वर्षीया पीड़िता के अनुसार यदि पुलिस ने चार साल पहले उसके पिता की रिपोर्ट पर वक़्त रहते एक्शन लिया होता तो वह दरिंदो की हवस के भेंट न चढ़ती।

वल्लभनगर पुलिस उपाधीक्षक लाखन सिंह मीणा ने बताया की गुरूवार की रात को पीड़िता ने थाने में 19 जनो के खिलाफ उनका अपहरण, सामूहिक बलात्कार करने, बंधक बनाने और अनैतिक कार्यो के लिए मजबूर करने के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाया और धारा 164 में बयान दर्ज कर दिया है। अब पुलिस अनुसन्धान कर अग्रिम कार्यवाही करने में जुटी है।

थाने में प्राप्त रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया की चार साल पहले जब वह बीमार थी तो उसकी माँ भोपाखेड़ा निवासी रामलाल भाट नामक भोपा के पास ले गई थी। उसके बाद नियमित रूप से भोपा के सम्पर्क में आने पर भोपा ने बहला फुसलाकर और परिवार को नुक्सान पहुँचाने और पिता को मारने के धमकी देकर 17 जून 2015 को कलवल निवासी जमनालाल सेन के साथ भागने को मजबूर किया।

पीड़िता की आरोपी जमनालाल के साथ जबरन शादी करवाने के बाद उसे महराष्ट्र के नासिक में बंधक बनाकर रखा गया। इस दौरान उसकी परिजनों से बात नहीं करवाते और गलत काम करने के लिए मजबूर करते। नासिक में कई बार उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया। पीड़िता की उम्र 18 वर्ष होने पर उसे बियर बार में डांसर बनने को मजबूर किया गया। वहां से मौका पाकर जब वह भाग निकली तो आरोपियों ने उसे पुनः पकड़ लिया और एक अन्य आरोपी कैलाश पुत्र प्रभुलाल के घर में बंधक बना कर रखा।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

पीड़िता ने बताया की आरोपी उसको धमकियां देते और कहते की तेरे पीछे छह लाख रूपये खर्च हुए है इसलिए उसकी भरपाई के लिए मंगलवाड़ हाइवे पर वैश्यावृत्ति करने के लिए मजबूर किया। कुछ दिनों पहले आरोपी उसे वैन में डालकर उदयपुर लाये और स्टाम्प पेपर पर हस्ताक्षर करवाकर उसमे सम्बन्ध विच्छेद का उल्लेख कर दिया और खेरोदा लाकर छोड़ दिया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal