भवन सुधारो अभियान अन्तर्गत छात्रावासों क़ा आकस्मिक निरीक्षण


भवन सुधारो अभियान अन्तर्गत छात्रावासों क़ा आकस्मिक निरीक्षण

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा चलाये जा रहे भवन सुधारो अभियान की समीक्षा हेतु विभाग के छात्रावासों व भवनों का आकस्मिक निरीक्षण विभाग के जयपुर की टीम द्वारा किया गया।

 

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा चलाये जा रहे भवन सुधारो अभियान की समीक्षा हेतु विभाग के छात्रावासों व भवनों का आकस्मिक निरीक्षण विभाग के जयपुर की टीम द्वारा किया गया।

निरीक्षण दौरान विभाग के उप निदेशक सुरेन्द्र सिंह गजराज के साथ राजेन्द्र जैन एवं राजेश शर्मा की टीम ने उदयपुर जिले के छात्रावास भीण्डर, कन्या छात्रावास डबोक, छात्रावास प्रतापनगर प्रथम/द्वितीय,बालक छात्रावास झल्लारा,कन्या/बालक छात्रावास सलूम्बर एवं एसबीसी/ओबीसी छात्रावास बिलियां का निरीक्षण किया गया। छात्रावास की व्यवस्थाओं के प्रति निरीक्षण दल ने सन्तोष व्यक्त किया।

निरीक्षण के दौरान दल द्वारा राशन साम्रगी की गुणवत्ता, बालकों को देय सुविधाओं के संबंध मे आवश्यक जानकारी प्राप्त की गई । इस अवसर पर विभाग द्वारा चलायेे जा रहे वृक्षारोपण अभियान के तहत् छात्रावासों मे वृक्षारोपण का कार्य भी किया गया। साथ ही छात्रावास अधीक्षकों को उपनिदेशक ने निर्देश प्रदान किये कि समस्त पौधों की सार-संभाल बच्चों के माध्यम से सुनिश्चित की जाएं एवं प्रति छात्र कम से कम एक पौधा लगाकर उसका संरक्षण उसके माध्यम से ही सुनिश्चित किया जावे।

पौधारोपण के समय इस बात का आवश्यक रूप से ध्यान रखा जाएं कि छायादार पौधों के साथ फलदार पौधे भी पर्याप्त मात्रा मे लगे ताकि छात्रावास का वातावरण अच्छा बन सके।

दल द्वारा उदयपुर जिले के भीण्डर छात्रावास के अधीक्षक को बालकों को देय सुविधाओं को नियमित रूप से दिया जाना सुनिश्चित करने व सात दिवस में आवश्यक व्यवस्थाओं के सुधार के निर्देश दिये। बालक छात्रावास सलूम्बर के अधीक्षक को स्नानाघर व शौचालय मे उचित साफ-सफाई व व्यवस्थाओं मे सुधार के निर्देश दिये। दल द्वारा चित्तौड़गढ़ के छात्रावासों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये, दल द्वारा आगामी निरीक्षण जिला राजसमन्द मंे किया जावेगा ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags