माॅडलों ने सामाजिक बुराईयों को दिखाते हुए फैशन के वस्त्रों के साथ किया रेम्प पर कैट वाॅक

माॅडलों ने सामाजिक बुराईयों को दिखाते हुए फैशन के वस्त्रों के साथ किया रेम्प पर कैट वाॅक

आईएनआईएफडी द्वारा चिक्स कनेक्ट के साथ मिलकर आज आयड़ पुलिया स्थित होटल रेडिसन ग्रीन में आर्ट एक्सप्रेस-2018 नामक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें फैशन के साथ-साथ इन्टीरियर कला का बखूबी प्रदर्शन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिग बाॅस फेम इमाम सिद्दीकी एंव फैशन डिजायनर तथा बाॅलीवुड कलाकार मनोज वाजपेयी की बहिन पूनम दुबे थी। इस अवसर पर अतिथि के रूप में प्रशासनिक अािध्कारी दिनेश कोठारी,अभय सिंघवी, प्रदीप नागदा, गिरीश शर्मा एवं उदयपुर सेन्टर के निदेशक अरूण माण्डोत मौजूद

 
माॅडलों ने सामाजिक बुराईयों को दिखाते हुए फैशन के वस्त्रों के साथ किया रेम्प पर कैट वाॅक

आईएनआईएफडी द्वारा चिक्स कनेक्ट के साथ मिलकर आज आयड़ पुलिया स्थित होटल रेडिसन ग्रीन में आर्ट एक्सप्रेस-2018 नामक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें फैशन के साथ-साथ इन्टीरियर कला का बखूबी प्रदर्शन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिग बाॅस फेम इमाम सिद्दीकी एंव फैशन डिजायनर तथा बाॅलीवुड कलाकार मनोज वाजपेयी की बहिन पूनम दुबे थी। इस अवसर पर अतिथि के रूप में प्रशासनिक अािध्कारी दिनेश कोठारी,अभय सिंघवी, प्रदीप नागदा, गिरीश शर्मा एवं उदयपुर सेन्टर के निदेशक अरूण माण्डोत मौजूद थे।

उदयपुर सेन्टर की हेड सीए प्राची मेहता व चिक्स कनेक्ट की निदेशिका हुर्रतुल मलिका ताज ने बताया कि फैशन डिजाईनिंग की प्रथम वर्ष की छात्राओं ने जिस प्रकार से सामाजिक बुराईयों एसिड अटैक, रेप, वूमन ट्रेफिकिंग, बंधन, 21वीं सदीं में भी घर में चल रही परम्परागत पुरानी व्यवस्थाओं, चाइल्ड लेबर, घरेलू हिंसा, सेक्सुअल हरेसमेन्ट, दहेज प्रथा आदि को फैशन डिजाईनिंग के वस्त्र पहनकर रेम्प कैट वाॅक किया तो वहां उपस्थित सैकड़ों दर्शकों ने तालियों के साथ स्वागत किया। फैशन शो के तीन राउण्ड में माॅडलों ने यह दिखानें का प्रयास किया कि अब इन सामाजिक बुराईयों को समाप्त करने का वक्त आ गया है।

माॅडलों ने सामाजिक बुराईयों को दिखाते हुए फैशन के वस्त्रों के साथ किया रेम्प पर कैट वाॅक

इस अवसर पर पूनम दुबे द्वारा उिजाईन किये गये वस्त्रों को रंजिता स्याल, आकृति मलिक एवं शैली शर्मा ने पहनकर रेम्प पर कैट वाॅक किया तो स्वयं पूनम दुबे उनके साथ रेम्प पर आने का लोभ संवरण नहीं कर पायी। अच्छी सोच रखने से ही मिटेगें सामाज में हो रहे बुरे कार्य- इमाम सिद्दीकी ने कहा कि जीवन में कामयाब वहीं इंसान होता है जिसकी सेहत कायम हो। गांधी जी के तीन बंदरों के साथ मैं उनका चौथा बंदर हूं क्योंकि मैं बुरा मत देखों, बुरा मत बोलो व बुरा मत सुनों के साथ-साथ बुरा मत सोचों की सोच रखेंगे तो समाज मे आये दिन हो रहे बुरे कार्यो पर निश्चित तौर पर रोक लगेगी। महिलाओं का सम्मान करना हमारा दायित्व है। उन्होेंने फैशन डिजाईनिंग के विद्यार्थियों का आव्हान किया कि वे इस इन्डस्ट्रीज के फोलोवर नहीं लीडर बनें। फैशन डिजायनर को किसी भी समय अपने किट बैग के साथ नया करने के लिये तैयार रहना चाहिये। उन्होेंने कहा कि फैशन व स्टाईलिंग किसी भी अन्जान व्यक्ति को अपने व्यक्तित्व से प्रभावित करने का सबस बेहतर तरीका है। समाज में सबसे बड़ा रोग है कि लोग क्या कहेंगे। इस रोग को हमें ही दूर करना है।

माॅडलों ने सामाजिक बुराईयों को दिखाते हुए फैशन के वस्त्रों के साथ किया रेम्प पर कैट वाॅक

इस अवसर पर पूनम दुबे ने अपने जीवन की संघर्षमय बातों को आमजनता के साथ शेयर किया तो बहुतों की आंखे नम हो गयी। अनचेन्ड नामक थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में फैशन की दुनिया से जुड़ी सेलिब्रिटी नारी पर हो रहे अत्याचारों का अंत पर महिला सशक्तिकरण की प्रस्तुति दे कर थीम को सार्थक किया। शो में अवार्ड प्रदान किये गये। इनके अलावा मुक्ता शर्मा, परम अरोड़ा, सिमी चौहान, अर्शिया नौशिन भी अपनी प्रस्तुति दी। पिक्स एण्ड पीचिस की गीता खथुरिया भी मौजूद थी।

  माॅडलों ने सामाजिक बुराईयों को दिखाते हुए फैशन के वस्त्रों के साथ किया रेम्प पर कैट वाॅक

अरूण माण्डोत ने बताया कि निदेशक मनिल मेहता ने बताया कि इस कार्यक्रम में फैशन एवं इन्टीरियर की दुनिया में शहर का नाम रोशन करने वाले लोगों ने भी भाग लिया। आयोजन स्थल पर फैश डिजाईन किये गये वस्त्रों की प्रदर्शनी भी लगायी गयी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal