CBSE 10वीं का रिजल्ट आज शाम को

CBSE 10वीं का रिजल्ट आज शाम को

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) आज मंगलवार को 4 बजे 10वीं क्लास का रिजल्ट घोषित करेगा। इस बात की जानकारी मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सचिव अनिल स्वरुप ने ट्वीट कर दी। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। बता दें कि 12वीं का रिजल्ट बोर्ड 26 मई को जारी कर चुका है।

 
CBSE 10वीं का रिजल्ट आज शाम को

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) आज मंगलवार को 4 बजे 10वीं क्लास का रिजल्ट घोषित करेगा। इस बात की जानकारी मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सचिव अनिल स्वरुप ने ट्वीट कर दी। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। बता दें कि 12वीं का रिजल्ट बोर्ड 26 मई को जारी कर चुका है।

ऐसे जाने अपना रिजल्ट

सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाएं। यहां पर 10वीं बोर्ड रिजल्ट की लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद एडमिट कार्ड पर दिए गए रोल नंबर, स्कूल नंबर और सेंटर नंबर डालकर सबमिट करें। सबमिट करते ही रिजल्ट ओपन हो जाएगा। स्टूडेंट्स फ्यूचर रेफरेंस के लिए प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।

5 मार्च से 4 अप्रैल तक हुए थे 10वीं​के एग्जाम

इस साल 10वीं बोर्ड की परीक्षा 5 मार्च से शुरू हुई थी, जो 4 अप्रैल तक चली थी। जिनमे 16,38,428 स्टूडेंट्स बोर्ड एग्जाम में शामिल हुए थे। परीक्षा के दौरान कई बार पेपर लीक होने की खबरें सामने आईं थीं। बोर्ड ने 10वीं मैथ्स का पेपर दोबारा कराने का फैसला लिया था। लेकिन, इस फैसले का देशभर में जमकर विरोध हुआ। स्टूडेंट्स ने मांग की कि पेपर या तो सभी सब्जेक्ट के हों या फिर किसी का न हो। जिसके बाद बोर्ड ने मैथ्स का री-एग्जाम कराने का फैसला टाल दिया और पुरानी परीक्षा के आधार पर ही स्टूडेंट्स को मार्क्स देने का फैसला लिया।

पिछले साल 10वीं में 16,67,573 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। पिछले साल का ओवरऑल पासिंग परसेंटेज 90.95% रहा था। 2017 में लड़कों का पासिंग परसेंटेज 93.04% रहा था, जबकि लड़कियों का 92.05% रहा था। वहीं 2016 में 96.21% स्टूडेंट्स पास हुए थे। इनमें से 96.36% लड़कियां और 96.11% लड़के पास हुए थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal