शताब्दी वर्ष को उत्सव के रूप में मनाएं
लायंस क्लब उदयपुर एवं उदयपुर मेवाड़ द्वारा सुखाडिय़ा विश्वविद्यलाय के विवकेकानंद सभगार में लायन्स डिस्ट्रिक्ट 323 ई-2 का प्रान्तीय अधिवेशन 'सिंहस्थ' आयोजित किया गया।
लायंस क्लब उदयपुर एवं उदयपुर मेवाड़ द्वारा सुखाडिय़ा विश्वविद्यलाय के विवकेकानंद सभगार में लायन्स डिस्ट्रिक्ट 323 ई-2 का प्रान्तीय अधिवेशन ‘सिंहस्थ’ आयोजित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय निदेशक नरेन्द्र भण्डारी तथा विशिष्ठ अतिथि उत्तर-पश्चिम रेलवे के मण्डल प्रबन्धक नरेश सालेचा थे।
समारोह को संबोधित करते हुए भण्डारी ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सेवा कार्यो में अग्रणी किसी भी संस्था के 100 वर्ष पूर्ण होना अपने आप में गौरवमयी बात है। ऐसे में लायन्स क्लब वर्ष 2017 में अपने सेवा कार्यो के 100 वर्ष पूर्ण करने जा रहा है। सभी लायंस क्लबों को अपनी शीर्ष संस्था के पूर्ण होने वाले शताब्दी वर्ष को उत्सव के रूप में मनाना चाहिये।
यह हमारें लिए सौभाग्य की बात है कि हम शताब्दी वर्ष के गवाह बनने जा रहे है। उन्होंने कहा कि लायंस क्लब के 100 वर्ष पूर्ण होने पर अन्तर्राष्ट्रीय अधिवेशन शिकांगो में आयोजित होगा, जिसमें 100 वर्षो के इतिहास, चित्र एवं उपलब्धियों का प्रदर्शन किया जाएगा।
विशिष्ट अतिथि डीआरएम नरेश सलेचा ने कहा कि लायंस क्लब ने सरकार के साथ मिलकर कई प्रोजेक्ट पर काम किया है। इसके तहत आने वाले समय में उदयपुर जिले के 10 रेल्वे स्टेशन पर रेल्वे विभाग के साथ समझौता कर आरओ लगाने का कार्य किया जायेगा जिसकी शुरूआत हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि प्रान्तपाल से हमें प्रेरणा मिलती है, जागृति मिलती है एक रास्ता मिलता है, लेकिन वास्तविकता में सदस्यों के बिना कोई भी काम पूर्ण नहीं किया जा सकता। किसी भी सेवा कार्य में क्लब सदस्यों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। लायंस क्लब ने जब भी कोई चेलेंज हाथ मे लिया है तो उसे समय पर पुरा भी किया है यही असली लायनवाद है।
प्रान्तपाल अनिल नाहर ने कार्यकाल के दौरान हुए सेवा कार्यो को बेहतर रूप से प्रदर्शित कर सभी क्लब पदाधिकारियों एवं सदस्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस एक वर्ष में चुनौती हाथ में ली जितने भी चेलैंज हाथ मे लिये थे,वे लगभग सभी पूरे हुए है। अधिवेशन में भाग ले रहे प्रान्त के 134 क्लबों के पदाधिकारियो एवं सदस्यों द्वारा किये गये सेवा कार्यो को बारी-बारी से बताया।
नाहर ने अपने कार्यकाल के दौरान तय किये गये लक्ष्यों को 9 माह में ही पूर्ण कर लिया। जिसमें वह लक्ष्य भी शामिल है, जिसमें 31 मार्च तक 51 एमजेएफ बनाने का लक्ष्य था और 9 महिने में ही 98 एमजेएफ बन चुके है। इसलिए इस लक्ष्य को बढ़ाकर 121 कर दिया है जो भी समय पर पूर्ण कर लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि महिलाओं मे सेवा करने का जज्बा पुरूषों से अधिक होता है जिसका उदहरण ह कि लायनेस द्वारा इस वर्ष सवा 3 करोड के सेवा कार्य पुरे किय गये, वही लियो क्लब कोटा द्वारा इस एक वर्ष मे 651 नये लियो सदस्य बनाकर लायंस इतिहास मे वल्र्ड रिकॉर्ड बनाया है।
इस अधिवेशन के दूसरे सत्र मे दो व्यावसायिक सेशन का भी आयोजन किया गया। द्धितीय सत्र के अन्त में अधिवेशन में हिस्सा लेने वाले प्रान्त के 134 क्लबो के अध्यक्षों ने अपने-अपने क्लबों के साथ बैनर प्रस्तुत किये।
चुनाव हुए सम्पन्न- लायंस क्लब द्वारा वर्ष 2015-16 के लिए नये प्रान्तपाल के चुनाव इस अधिवेशन मे पुर्ण हुए। इस वर्ष के लिए प्रान्तपाल पद पर लायन बी.वी. माहेश्वरी निर्विरोध एवं उप प्रंातपाल प्रथम के लिए के लिए अरविन्द चतुर को भी निर्विरोध चुना गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal