विद्यापीठ के ज्योतिष, वास्तु व लेखा विभाग में धनवंतरि जयंती मनाई


विद्यापीठ के ज्योतिष, वास्तु व लेखा विभाग में धनवंतरि जयंती मनाई

जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विवि के लेखा विभाग, ज्योतिष एवं वास्तु विभाग की ओर से शुक्रवार को चांसलर सचिवालय तथा प्रशासनिक विभाग में आयुर्वेद के जनक भगवान धनवन्तरि का अवतरण दिवस धनतेरस के रूप में मनाया गया।

 
विद्यापीठ के ज्योतिष, वास्तु व लेखा विभाग में धनवंतरि जयंती मनाई

जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विवि के लेखा विभाग, ज्योतिष एवं वास्तु विभाग की ओर से शुक्रवार को चांसलर सचिवालय तथा प्रशासनिक विभाग में आयुर्वेद के जनक भगवान धनवन्तरि का अवतरण दिवस धनतेरस के रूप में मनाया गया।

विद्यापीठ के चांसलर प्रो. भवानी शंकर गर्ग, कुलपति प्रो. एस.एस. सांरगदेवोत ने दीपो प्रजोलन विधि विधान से पूजन महालक्ष्मी, श्रीगणेश तथा भगवान धनवन्तरि की पूजा-अर्चना कर सभी के लिए आरोग्य की कामनाएँ की।

कुलपति प्रो. सांरगदेवोत ने बताया कि आयुर्वेद सभी अमृतो में श्रेष्ठ है। इससे असाध्य रोगों का समूल नाश संभव है। मनुष्य की इस जीवन-मरण अवधि की वृद्धि के लिए भगवान धनवन्तरि का अवतार हुआ तथा इस संसार में आयुर्वेद की स्थापना हुई।

पूजन में रजिस्ट्रार डॉ. प्रकाश शर्मा, कुलप्रमुख भंवर लाल गुर्जर, डॉ. हरिश शर्मा, डॉ. लक्ष्मी लाल नंदवाना, डॉ. ललित पाण्डेय, डॉ दिलीप सिंह चौहान, कृष्णा कांत नाहर, सुभाष बोहरा, मूतर्जा अली बोहरा, चन्देश छतलानी तथा घनश्याम सिंह भीण्डर सहित छात्र भी उपस्थित थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags