गांव गोद लेने के संकल्प के साथ सखी क्लब मितवा स्थापना दिवस मनाया


गांव गोद लेने के संकल्प के साथ सखी क्लब मितवा स्थापना दिवस मनाया

सखी क्लब मितवा सोसायटी का स्थापना दिवस समारोह एक गांव को गोद लेने के संकल्प के साथ मनाया गया। क्लब की संरक्षक कविता मोदी ने बताया कि रोटरी बजाज भवन में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि मधु सरीन, विषिश्ट अतिथि डॉ. स्वीटी छाबड़ा,श्रद्धा गट्टानी और आषा पालीवाल का स्वागत अध्यक्ष मंजू सिंघटवाडिया ने किया।

 
गांव गोद लेने के संकल्प के साथ सखी क्लब मितवा स्थापना दिवस मनाया

सखी क्लब मितवा सोसायटी का स्थापना दिवस समारोह एक गांव को गोद लेने के संकल्प के साथ मनाया गया। क्लब की संरक्षक कविता मोदी ने बताया कि रोटरी बजाज भवन में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि मधु सरीन, विषिश्ट अतिथि डॉ. स्वीटी छाबड़ा,श्रद्धा गट्टानी और आषा पालीवाल का स्वागत अध्यक्ष मंजू सिंघटवाडिया ने किया।

रेटरो थीम पर आधारित फैशन शो में शिल्पी गुप्ता,रीना माण्डावत, रेखा असावा, माधुरी तलेसरा, जया इसरानी, अनिता सिंघी,मधु खमेसरा, सिम्मी सुद, मंजू सिंघटवाडि़या और तोशी कालरा ने केट वॉक की। अतिथियों ने चार्टर सदस्य निधी कुम्भट, उशा सिसोदिया, मालती वागरेचा, मंजू मोदी, कंचन पाहूजा, सुनिता मोदी और अनिता कृश्णानी का उपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया।

यहां पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान करने वाले नागरिको का सम्मान किया गया, जिसमें यूसीसीआई के चैयरमेन विनोद कुमट,सीए राघव गुप्ता, पीटी उशा अकेडमी में चयन पर पिनाकी अग्रवाल, पार्थ मोदी जिया पगारिया, जीनू सिंघटवाडि़या और देवांश मोदी प्रमुख थे।

समारोह में क्लब की ओर ने एक गांव गोद लेकर उसका पालन पोशण करने का संकल्प लिया तथा विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। सखी क्लब मितवा महिलाओं को समाज सेवी संगठन है। समारोह में दिप्ती कृश्णावत, सोनल बोल्या, रंजना चौधरी, मीना खमेसरा और दीपा साबला मौजूद रही। संचालन सौम्या तलेसरा ने किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags