सेलिब्रेशन मॉल समर कार्निवल का आगाज़
हर वर्ष की तरह इस बार भी सेलिब्रेशन मॉल में उदयपुराईट्स के लिये समर कार्निवल का आगाज हो गया है । इस बार का डेकोर रेट्रो थीम पर बेस्ड है । रेट्रो थीम में 1960 से 1980 दशक के फैशन ट्रेन्ड, म्युजिक, स्टाईल्स इत्यादि का प्रदर्शन होगा। 10 जुन तक आयोजित होने वाले समर कार्निवल में एक तरफ जहाँ बच्चों, युवाओं हेतु फन के साथ-साथ विशेष समर-क्लासेज में भाग लेकर स्कील्स डेवलप करने का मौका मिलेगा वहीं दूसरी तरफ अन्य सभी के लिये मनोरंजन और शॉपिंग की धूम रहेगी।
हर वर्ष की तरह इस बार भी सेलिब्रेशन मॉल में उदयपुराईट्स के लिये समर कार्निवल का आगाज हो गया है । इस बार का डेकोर रेट्रो थीम पर बेस्ड है । रेट्रो थीम में 1960 से 1980 दशक के फैशन ट्रेन्ड, म्युजिक, स्टाईल्स इत्यादि का प्रदर्शन होगा। 10 जुन तक आयोजित होने वाले समर कार्निवल में एक तरफ जहाँ बच्चों, युवाओं हेतु फन के साथ-साथ विशेष समर-क्लासेज में भाग लेकर स्कील्स डेवलप करने का मौका मिलेगा वहीं दूसरी तरफ अन्य सभी के लिये मनोरंजन और शॉपिंग की धूम रहेगी।
हार्ट बिटर्स ड़ान्स इंस्टीट्युट एवं लर्न एण्ड ग्रो इंस्टीट्युट की सह-प्रायोजकता में होने वाले समर कॉर्निवल में गर्मियों की छुट्टियों में कुछ सीखने वालों को आर्ट एण्ड क्राफ्ट क्लासेज में भाग लेने का सुअवसर मिलेगा। साथ ही प्रसिद्ध कॉरियोग्राफर द्वारा समर डांस वर्कशॉप- डान्स फीवर 2017 में शहर के युवा अपनी डांस स्कील को निखार सकते हैं एवं मेगा शॉ में अपनी डांस प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते है। मॉल प्रबन्धन ने बताया कि कार्निवल में प्रत्येक वीकेण्ड पर मॉल में आने वाले आगन्तुको के मनोरंजन हेतु रेट्रो थीम की परफोमेन्सेज रखी गया है। इसी के अन्तर्गत रविवार को वर्ल्ड लाफ्टर डे के उपलक्ष में सुबह 8.30 से 10.30 तक चिक्स कनेक्ट द्वारा महिलाओं हेतु लाफ्टर योगा सेशन एवं फन एक्टीविटिज होंगी तथा सभी को रोबोट नाओ से मुलाकात का अवसर भी मिलेगा ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal