geetanjali-udaipurtimes

अशोका सिने अवार्ड में सिने जगत से जुड़ी हस्तियां होगी सम्मानित

फिल्म संघर्ष समिति द्वारा शनिवार 15 अप्रेल को शोर्यगढ़ रिसोर्ट में द्वितीय अशेाका सिने अवार्ड समारोह सांय सात बजे आयोजित किया जाएगा। समारोह में सिने जगत से जुड़ी हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा।

 | 
अशोका सिने अवार्ड में सिने जगत से जुड़ी हस्तियां होगी सम्मानित

फिल्म संघर्ष समिति द्वारा शनिवार 15 अप्रेल को शोर्यगढ़ रिसोर्ट में द्वितीय अशेाका सिने अवार्ड समारोह सांय सात बजे आयोजित किया जाएगा। समारोह में सिने जगत से जुड़ी हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा।

समिति के राजस्थान लाईन प्रोड्यूसर मुकेश माधवानी ने बताया कि फिल्मों से जुड़ी किसी भी विधा में पांरगत युवक-युवती, महिला-पुरूष इस समारोह में भाग लेने के लिए 12 अप्रेल तक आवदेन आमंत्रित किये गये थे। पुरूस्कार के लिए प्राप्त आवेदनों में से 25 श्रेष्ठ प्रविष्ठि को टॉफी के साथ पुरूस्कृत किया जाएगा। जिसमें 4 प्रविष्ठियां राजस्थानी फिल्मों के लिये होगी।

राजस्थान लाईन प्रोड्यूसर अनिल मेहता ने बताया कि समारोह में शहर की एक प्रतिभा को लाईफ टाईम अचीवमेन्ट सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।समिति के प्रवक्ता दिनेश गोठवाल ने बताया कि इस समारोह को रोचक बनाने के लिए इसमें टेलेन्ट हंट प्रतियोगिता एवं फैशन शो का आयोजन किया जाएगा। जिसके विजेता भी पुरूस्कृत होंगें।

शालिनी भटनागर एवं लीना शर्मा ने बताया कि आयोजन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगें। जिसमें शहर प्रतिभाओं द्वारा गीत, संगीत की प्रस्तुतियां दी जाएगी। इसके अलावा शहर की एक प्रतिभा डॉ सुरभि आर्य द्वारा बनाये गये गीत माहिया की लॅान्चिग भी की जाएगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal