सेन्ट्रल पब्लिक सी. सै. स्कूल में गुरुपूर्णिमा
शहर के न्यू भूपालपुरा स्थित सेन्ट्रल पब्लिक सी. सै. स्कूल में गुरुपूर्णिमा का पावन पर्व बड़े उत्साह एवं वेदोक्त रीति से मनाया गया।
शहर के न्यू भूपालपुरा स्थित सेन्ट्रल पब्लिक सी. सै. स्कूल में गुरुपूर्णिमा का पावन पर्व बड़े उत्साह एवं वेदोक्त रीति से मनाया गया।
यहाँ सभी विद्यार्थियों ने सामूहिक रुप से नारियल, पुष्प एवं कलम भेंट कर गुरुजनों का सम्मान किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री उमाशंकर शर्मा – कुलपति महाराणा प्रताप कृषि वि. वि. एवम् डाॅ. मनोज बिसारती – एसेन्ट के निदेशक भौतिक विज्ञान के जाने माने शिक्षक ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को श्र्रेष्ठतम शिक्षा ग्रहण करते हुए परिवार, समाज और देश का नाम रोशन करने को प्रेरित किया विशिष्ट अतिथि श्री भंवर लाल जी व्यास व श्रीमति व्यास एवम् श्री अनिल जी शर्मा ने इस कार्यक्रम को देखकर अपने आप में एक अनूठा गुरु सम्मान बताया और कहा कि यही वेदोक्त रीति से गुरु का सम्मान करना होता है।
इस अवसर पर छात्रों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया। बारहवीं कक्षा में श्रेष्ठ परिणाम के लिए श्रीमती प्रीति भोजवानी, एवं श्रीमती भावना दुदानी को सम्मानित किया गया। श्रीमती भावना दूधानी को ड्राइंग विषय में छात्रा साक्षी सिंघवी के शत प्रतिशत अंकों के लिए भी सम्मानित किया गया। कक्षा दस के छात्रा-छात्राओं को श्रेष्ठतम परीक्षा परिणाम के लिए पुरस्कृत किया गया। पुरस्कृत छात्रा-छात्राओं के अभिभावक भी कार्यक्रम में आमंत्रित थे।
विद्यालय की निदेशिका श्रीमती अलका शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को इस परम्परा को आत्मसात करने की शिक्षा दी। उन्होनें कहा कि गुरुओं का वेदोक्त रीति से सम्मान करने से हमारे मन में गुरु के प्रति श्रद्धा और विश्वास जागृत होता है, इसी श्रद्धा और विश्वास के सहारे व्यक्ति अपना पूरा जीवन बड़ी आसानी से जी लेता है।
सह निदेशक दीपक शर्मा ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि अपने कार्य में शत- प्रतिशत प्रयास लगाने से ही सफलता नज़दीक आती है।
उप-प्राचार्या डाॅ. धीरा सामर ने उपस्थित अतिथियों एवम् अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन कनिष्का सिंघल व तुषार देवपुरा द्वारा किया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal