केंद्रीय सचिव ने किया निरीक्षण
भारत सरकार, नई दिल्ली जनजातीय कार्य मंत्रालय के सचिव ऋषिकेश पांडा द्वारा माणिक्यलाल वर्मा आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान, उदयपुर के पुस्तकालय, संस्थान परिसर में स्थापित पं. जवाहरलाल नेहरू जनजाति संग्रहालय, प्रशिक्षण भवन आदि का अवलोकन किया गया।
भारत सरकार, नई दिल्ली जनजातीय कार्य मंत्रालय के सचिव ऋषिकेश पांडा द्वारा माणिक्यलाल वर्मा आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान, उदयपुर के पुस्तकालय, संस्थान परिसर में स्थापित पं. जवाहरलाल नेहरू जनजाति संग्रहालय, प्रशिक्षण भवन आदि का अवलोकन किया गया।
उन्होंने टी.आर.आई. के कार्योें की समीक्षा करते हुए निर्देश प्रदान किए कि संग्रहालय हेतु नियमित रूप से जनजातियों से संबंधित कला वस्तुएं एवं अन्य लुप्त होने वाली दुर्लभ वस्तुओं का संग्रह किया जाना आवश्यक है जिन्हें उचित रूप से प्रदर्शित भी किया जाना चाहिए।
उन्होंने जनजाति भाषाओं, जनजाति क्षेत्र में उपयोग में ली जाने वाली जड़ी-बूटियों, संस्थान द्वारा किये जा रहे शोध कार्यों का दस्तावेजीकरण कर लोगों की पहुंच सुलभ कराने तथा टीआरआई के अधिकारियों को उड़ीसा, टी.आर.आई. का भ्रमण कर वहां की गतिविधियों का अनुसरण भी टीआरआई, उदयपुर द्वारा करने को कहा।
जनजाति कलाकार एवं जनजातियों की दुर्लभ वस्तुओं की प्रदर्शनी एवं विक्रय काउन्टर टीआरआई में स्थापित करने एवं जीवन्त गतिविधियां वर्ष पर्यन्त करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
संस्थान में स्थापित संग्रहालय में उपलब्ध कलाकृतियां एवं इससे संबंधित सामग्री का डिजिटलाईजेशन करते हुए पुनरूद्धार एवं विस्तार करने के निर्देश दिये। इस दौरान आयुक्त, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, उदयपुर भवानीसिंह देथा, संस्थान निदेशक आर.एन.चाहिल एवं अतिरिक्त आयुक्त (टीएडी) जगमोहन सिंह उपस्थित रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal