केन्द्रीय छात्र संघ ने कुलपति से की रोड नेटवर्क की चर्चा
सुविवि केन्द्रीय छात्र संघ एवं छात्र संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने सुविवि कुलपति से भेंट कर राज्य सरकार एवं यू.आई.टी द्वारा रोड़ नेटवर्क हेतु ली जाने वाली जमीन के बारे में चर्चा की।
सुविवि केन्द्रीय छात्र संघ एवं छात्र संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने सुविवि कुलपति से भेंट कर राज्य सरकार एवं यू.आई.टी द्वारा रोड़ नेटवर्क हेतु ली जाने वाली जमीन के बारे में चर्चा की।
छात्र संघर्ष समिति के मुख्य संयोजक सूर्यप्रकाश सुहालका ने बताया कि उन्होंने कुलपति को आश्वस्त किया है कि कुलपति किसी दबाव में न आकर छात्रहित का सर्वोपरि रखें।
सुहालका ने बताया कि DLC रेट के अनुसार लगभग 94 करोड़ मूल्य की बेशकीमती जमीन रोड़ नेटवर्क के विस्तार हेतु यू.आई.टी. में अधिग्रहित करना चाहती है। जिसको लेकर छात्र समुदाय में भारी रोष है। उपरोक्त भूमि का बाजारी मूल्य लगभग 200 करोड़ है। प्रतिनिधि मंडल ने कुलपति से किसी भी दबाव में आकर कोई भी डव्न् करने की हिदायत दी।
छात्रसंघ अध्यक्ष अमित पालीवाल ने कुलपति से निवेदन किया कि राज्यपाल के मार्फत करोड़ों की राशि वि.वि. को दिलवाई जाए। जिससे छात्रों की फीस में कटौती की जा सके।
स्व-वित्तपोषित पाठ्यक्रम को नियमित किया जा सकेगा, वि.वि. में स्वीमिंग पूल का निर्माण, वि.वि. मार्ग पर छात्रों के आवागमन हेतु पर्याप्त बसें एवं अन्य कई सुविधाएं जैसे ऑडिटोरियम का विस्तार, आई.टी. सेन्टर स्थापित हो निम्न सुविधाएँ मुहैया करवाई जाए
छात्रसंघ प्रवक्ता निखिल रांका ने बताया कि अगर वि.वि. द्वारा छात्रहितों के विपरीत किसी प्रकार का कदम उठाया गया तो केन्द्रीय छात्रसंघ व छात्र संघर्ष समिति संयुक्त रूप से आमरण अनशन करेगी।
प्रतिनिधि मंडल में दीपक मेघवाल, मुकेश जोशी, गौतम कुमावत, अनिल दारू, पंकज परिहार आदि छात्र नेता उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal