लिपिक भर्ती में गड़बड़ियो को लेकर सीईओ का पुतला फूंका, अभ्यर्थीयो ने किया कागजी दस्तावेजों का सत्यापन


लिपिक भर्ती में गड़बड़ियो को लेकर सीईओ का पुतला फूंका, अभ्यर्थीयो ने किया कागजी दस्तावेजों का सत्यापन

कनिष्ठ लिपिक सीधी भर्ती में जिला परिषद् द्वारा जारी सुची की गडबडियो को लेकर सोमवार को देहात महिला काग्रेस की ओर से सीईओ का पुतला जलाकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा।

 

लिपिक भर्ती में गड़बड़ियो को लेकर सीईओ का पुतला फूंका, अभ्यर्थीयो ने किया कागजी दस्तावेजों का सत्यापन

कनिष्ठ लिपिक सीधी भर्ती में जिला परिषद् द्वारा जारी सुची की गडबडियो को लेकर सोमवार को देहात महिला काग्रेस की ओर से सीईओ का पुतला जलाकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा।

कांग्रेस जिला देहात महिला जिलाध्यक्ष कामिनी गुर्जर ने बताया कि गत दिनो जिला परिषद् के द्वारा लिपिक भर्ती को लेकर सूची जारी की गई है। सुची मे अभ्यर्थियो के नाम व सीरीयल नम्बरो मे कई प्रकार की गडबडिया है, जिसके कारण अभ्यर्थियो को कई तरह की परेशानियो का सामना करना पड रहा है। इस मामले को लेकर जिला परिषद् के अधिकारियो को अवगत कराने पर भी सुची मे किसी प्रकार का सुधार नही किया जा रहा है।

ज्ञापन मे परिषद् दवारा जारी सुची मे सुधार करने व गडबडियो को लेकर जांच की मांग की गई है।

दूसरी तरफ, कनिष्ठ लिपिक सीधी भर्ती 2013 के तहत सोमवार को जिला परिषद् सभागार मे अभ्यर्थीयो के अभिलेखो का सत्यापन किया गया।

लिपिक भर्ती में गड़बड़ियो को लेकर सीईओ का पुतला फूंका, अभ्यर्थीयो ने किया कागजी दस्तावेजों का सत्यापन

मुख्य कार्यकारी अधिकारी अबरार अहमद ने बताया कि कनिष्ठ लिपिक सीधी भर्ती 2013 को लेकर 987 रिक्त पदो के लिए सोमवार को सामान्य वर्ग के अंग्रेजी वर्णाक्षर ए से जेड तक के नाम वाले अभ्यर्थीयो ने अपना कागजी दस्तावेज सत्यापन करवाया।

जिला परिषद् द्वारा सोमवार को 404 अभ्यर्थियो को बुलाया गया था, जिसमे करीब 180 अभ्यर्थियो ने भाग लिया।

मगंलवार को ओबीसी वर्ग के ए से एम तक व बुधवार को एन से जेड तक के अभ्यर्थियो को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया है।

अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी हर्षा सावनसुखा ने बताया कि उपलब्ध पदो के अनुसार सत्यापन हेतु प्राप्त ढाई गुणा अभ्यर्थियों की सूची जिला परिषद के नोटिस बोर्ड व एनआईसी की वेबसाईट पर उपलब्ध है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags