मेवाड़ प्रोजेक्ट के प्रशिक्षनार्थियों को मिले प्रमाणपत्र एंव प्रोत्साहन राशी


मेवाड़ प्रोजेक्ट के प्रशिक्षनार्थियों को मिले प्रमाणपत्र एंव प्रोत्साहन राशी

जनदक्षा ट्रस्ट, वेदान्ता एंव मिनिस्ट्री आफ रूरल डवलपमेन्ट गवर्नमेंट आफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में मेवाड़ प्रोजेक्ट के तहत 21 मार्च 2012 से 31 अप्रैल 2012 तक सापेटिया पंचायत के सुखेर गांव के बी.पी.एल परिवार की 17 महिलाओं एंव 18 पुरूषों को सहायक राज मिस्त्री (चिनार्इ कारीगर) का प्रषिक्षण जनदक्षा ट्रस्ट के मनोहरपुरा ट्रेंनिग सेन्टर […]

 

मेवाड़ प्रोजेक्ट के प्रशिक्षनार्थियों को मिले प्रमाणपत्र एंव प्रोत्साहन राशी

जनदक्षा ट्रस्ट, वेदान्ता एंव मिनिस्ट्री आफ रूरल डवलपमेन्ट गवर्नमेंट आफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में मेवाड़ प्रोजेक्ट के तहत 21 मार्च 2012 से 31 अप्रैल 2012 तक सापेटिया पंचायत के सुखेर गांव के बी.पी.एल परिवार की 17 महिलाओं एंव 18 पुरूषों को सहायक राज मिस्त्री (चिनार्इ कारीगर) का प्रषिक्षण जनदक्षा ट्रस्ट के मनोहरपुरा ट्रेंनिग सेन्टर पर दिया गया था।

आज दिंनाक 5.11.2012 को मेवाड़ प्रोजेक्ट के तहत प्रशिक्षण प्राप्त किये गये प्रशिक्षनार्थियों को मुख्य अतिथि सापेटिया संरपच सरस्वती देवी द्वारा प्रमाण पत्र एंव 2000 रू के डी डी प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान किये गये।

जनदक्षा ट्रस्ट के मनोज यादव द्वारा इस प्रषिक्षण के मुख्य उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बी.पी.एल परिवार के श्रमिकों को जो केवल मजदुरी का काम कर रहे है। उनका आय संवर्धन करते हुए समाज में महिलाओं को भी कारीगर बनाना है, जिससे कि समाज में महिलाओं का भी सम्मानजनक स्थान मिलें।

जनदक्षा ट्रस्ट के सचिव अल्का व्यास द्वारा सभी सहभागियों का स्वागत करते हुए जनदक्षा ट्रस्ट के बारे मे बताते हुए कहा कि यह एक महिला प्रधान संस्था है जिसका मुख्य उद्देश्य उदयपुर शहर में मजदुरी के लिये आनें वाली महिला श्रमिकों को अलग-अलग व्यवसाय में प्रवेश दिलाना हैं। व्यास ने बताया कि महिलाओं को संगठित होकर अपने अधिकारों तक पहुँच बनानी होगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags