चैन स्नैचर गिरफ्तार


चैन स्नैचर गिरफ्तार

अम्बामाता थाना पुलिस ने दो चैन स्नैचर महावतवाड़ी घंटाघर निवासी सद्दाम ऊर्फ सद्दू ऊर्फ शादाब पुत्र सिकंदर खान, जाटवाड़ी निवासी नदीम पुत्र अकरम एवं एक अन्य अपचारी बालक को चैन स्नैचिंग के आरोप में गिरफ्तार किया। आरोपियों ने तीन दिन पहले ओटीसी स्कीम मुकेश पुत्र अर्जुनलाल सुथार से मारपीट कर सोने की चेन लूटी थी।

 
चैन स्नैचर गिरफ्तार

अम्बामाता थाना पुलिस ने दो चैन स्नैचर महावतवाड़ी घंटाघर निवासी सद्दाम ऊर्फ सद्दू ऊर्फ शादाब पुत्र सिकंदर खान, जाटवाड़ी निवासी नदीम पुत्र अकरम एवं एक अन्य अपचारी बालक को चैन स्नैचिंग के आरोप में गिरफ्तार किया। आरोपियों ने तीन दिन पहले ओटीसी स्कीम मुकेश पुत्र अर्जुनलाल सुथार से मारपीट कर सोने की चेन लूटी थी। थानाािधकारी चंद्र पुरोहित ने बताया कि 3 मई को मुकेश सुथार अपनी कार से हवाला तिराहे पर गया था, वहां पर एक लॉरी पर खाना पैक करवा रहा था तब ही मोटरसाइकिल पर सद्दाम ऊर्फ सद्दू ऊर्फ शादाब पुत्र सिकंदर खान निवासी महावतवाड़ी घंटाघर, नदीम पुत्र अकरम निवासी, जाटवाड़ी, एक अन्य अपचारी बालक के साथ वहां पहुंचे। सद्दाम ने मुकेश को उसके भाई की मोटरसाइकिल को टक्कर मारने का झूठा आरोप लगाते हुए झगड़ा शुरू कर दिया। और जबरन मुकेश की कार में बैठ गए और मौके पर चलने को कहकर मुकेश को सुनसान जगह ले गए, वहां मारपीट कर चाकू दिखाते हुए उसके गले में पहनी सोने की चेन खींच ली। मामला दर्ज होने पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया व अपचारी को भी दबोचा। सद्दाम के खिलाफ पूर्व में भी कई अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

Source: Rajasthan Patrika

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags