''एक्शन उदयपुर'' में चमका आनन्द प्लाजा मार्केट


''एक्शन उदयपुर'' में चमका आनन्द प्लाजा मार्केट

जिला प्रशासन के द्वारा आमजन के सहयोग से शहर को स्वच्छ, सुन्दर व विकसित बनाने हेतु चलाए जा रहे ''एक्शन उदयपुर कार्यक्रम'' के तहत आज आयड रोड स्थित आनन्द प्लाजा ऑनर्स सोसायटी द्वारा परिसर का नवीनीकरण कार्य किया।

 

जिला प्रशासन के द्वारा आमजन के सहयोग से शहर को स्वच्छ, सुन्दर व विकसित बनाने हेतु चलाए जा रहे ”एक्शन उदयपुर कार्यक्रम” के तहत आज आयड रोड स्थित आनन्द प्लाजा ऑनर्स सोसायटी द्वारा परिसर का नवीनीकरण कार्य किया।

मुख्य आयोजना अधिकारी सुधीर दवे ने बताया कि कार्यक्रम के तहत शहर के अति व्यस्ततम आयड रोड स्थित व्यावसायिक संगठन आनन्द प्लाजा मार्केट सोसायटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने आम सडक से जुडी मुख्य दीवार एवं मुख्य द्वार का रंग-रोगन किया गया। मार्केट के मुख्य द्वार के दरवाजे को काले गहरे रंग से चमकाया गया एवं मुख्य दीवार व परिसर में फैले कचरे का एकत्रीकरण कर निस्तारित किया गया।

सौन्दर्यीकरण कार्य सोसायटी संस्थापक अध्यक्ष हेमन्त बोहरा के नेतृत्व में सत्यनारायण चौधरी, गजेन्द्र कुमार बोहरा, रोशन लाल जैन, नारायण लाल मेनारिया, सुरेश चन्द्र जैन, श्याम सुन्दर बोकडिया, दीपक अग्रवाल, रवि माण्$डावत, केशव मालु, इन्द्र कुमार नाहर एवं सोसायटी के पदाधिकारियों व सदस्यों के सहयोग से किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags